-
Advertisement
पीने के पानी से कर रहा था खेतों में सिंचाई, रोका तो बेलदार को किया लहूलुहान
ऊना। कोरोना काल में ऊना के नजदीक गांव बसाल में जल शक्ति विभाग (Jal shakti Department) के बेलदार के साथ मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने बेलदार के सिर पर डंडे से प्रहार करके उसे घायल कर दिया। पुलिस ने विभाग के जेई ( JE)की शिकायत के आधार पर आरोपी पिता-पुत्र के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि जल शक्ति विभाग के बेलदार सोमदत्त ने आरोपियों को पेयजल का दुरुपयोग( Misuse of drinking water) करने से रोका था। जिसके चलते उन्होंने उसके साथ मारपीट कर दी। पुलिस ने घटना के संबंध में शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: ऊना में दो पक्षों में मारपीट, महिला बोली- घर आकर मारे थप्पड़; क्रॉस केस दर्ज
पुलिस को दी शिकायत में जल शक्ति विभाग के जेई दीपांकर टंडन ने कहा कि उनके विभाग में कार्यरत बेलदार सोमदत्त के पास काफी समय से लोअर बसाल के कई ग्रामीण पेयजल समस्या की शिकायत कर रहे थे। इसी दौरान सोमनाथ गांव में पेयजल आपूर्ति के दौरान पानी का सदुपयोग सुनिश्चित करने के लिए निकला था। गांव का चक्कर लगाते हुए जब स्थानीय निवासी सतपाल के घर पहुंचा तो सतपाल ने पेयजल आपूर्ति के नल से पाइप जोड़कर अपने खेत को पानी छोड़ रखा था। जल शक्ति विभाग के बेलदार ने इस पर एतराज जताया और सतपाल को ग्रामीणों के लिए पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सिंचाई बंद करने के लिए कहा। इसी दौरान सतपाल और उसका बेटा अश्विनी आग बबूला हो गए और उन्होंने सोमदत्त के साथ मारपीट शुरू कर दी। मारपीट के दौरान पिता-पुत्र ने जल शक्ति विभाग के बेलदार के सिर पर लाठी से प्रहार कर डाला। जिससे वह बुरी तरह लहूलुहान हो गया। मारपीट के दौरान सोमदत्त के शरीर के कई हिस्सों पर गंभीर चोटें आई हैं। डीएसपी हेड क्वार्टर रमाकांत ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने जेल की शिकायत के आधार पर आरोपी पिता-पुत्र के खिलाफ आईपीसी की धारा 353 और 332 के तहत केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group