-
Advertisement

हिमाचल: अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, अस्पताल पहुंचने से पहले गई जान
Last Updated on May 17, 2022 by saroj patrwal
ऊना। हिमाचल के ऊना (Una) जिला में एक दर्दनाक सड़क हादसे (Road Accident) में एक बाइक सवार की मौत हो गई। हादसा उपमंडल अंब (Amb) के तहत टकारला में पेश आया है। मृतक व्यक्ति की पहचान सुरेश कुमार पुत्र जैसी राम निवासी चुरूडू तहसील अंब के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिया है। वहीं मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें- हिमाचल में नाबालिग की हत्याः बैड से मिला शव, पुलिस ने दिल्ली से दबोचा आरोपी
पुलिस को दी शिकायत (Complaint) में गुरनाम सिंह निवासी अंब ने बताया कि वह टकारला में ढाबा करता है। रात समय करीब 11:40 बजे ढाबा बंद करके घर जाने लगा, तो सड़क पर किसी चीज के टकराने की जोरदार आवाज आई, जब सड़क पर जाकर देखा तो सड़क किनारे एक व्यक्ति बाइक के साथ गिरा था और उसके सिर से खून बह रहा था। कुछ गाड़ियां मैंने उस वक्त नंदपुर की तरफ जाती हुई देखी। हादसा किस गाड़ी से हुआ यह तो मालूम नहीं है, लेकिन इतना जरूर है कि किसी तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार (Bike Rider) को टक्कर मार दी और फिर मौके से फरार हो गया। हादसे में घायल बाइक चालक सुरेश कुमार निवासी चुरूडू को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उसे मृत घोषित किया गया है। थाना प्रभारी अंब आशीष पठानिया ने बताया कि पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस आगामी कार्रवाई कर रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…