-
Advertisement
बिलासपुर पुलिस ने पकड़ी एक किलो 309 ग्राम अफीम, चार लोग गिऱफ्तार
बिलासपुर। हिमाचल पुलिस ( Himachal Police)का नशे के खिलाफ अभियान जारी है। इसी कड़ी में जिला बिलासपुर में दो अलग अलग मामलों में एक किलो 309 ग्राम अफीम पकड़ी है। इस संबंध में चार लोगों को गिरफ्तार ( Arrest) किया गया है। पुलिस ने मामले दर्ज कर लिए हैं और आगामी कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें: Shimla में भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति की बैठक शुरू, सुरेश कश्यप ने किया आगाज
जानकारी के अनुसार पुलिस थाना बरमाणा ( Police Station Barmana) के हेडकांस्टेबल राजेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम ने एनटीपीसी ऑफिस के पास नाकाबंदी कर रखी थी। उसी दौरान मंडी की ओर से आ रही एक पंजाब नंबर की कार को चैकिंग के लिए रोका। कार में तीन लोग सवार थे।पुलिस ने शक के आधार पर चैकिंग की तो उनके कब्जे से पुलिस ने 865 ग्राम अफीम बरामद की गई। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। उधर जिला बिलासपुर की एसआईयू टीम ने गश्त के दौरान स्वारघाट के पास सड़क के किनारे खड़ी एक बोलेरो गाड़ी में सवार व्यक्ति से 444 ग्राम अफीम बरामद की। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ थाना स्वारघाट में मादक पदार्थ अधिनियम की धारा के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। मामले की पुष्टि डीएसपी नयना देवी अभिमन्यु वर्मा ने की है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group