हिमाचल में बीजेपी को बड़ा झटका, राष्ट्रीय कार्यकारिणी का सदस्य AAP में शामिल

सत्येंद्र जैन की मौजूदी में हरमेल धीमान ने ज्वाइंन की पार्टी

हिमाचल में बीजेपी को बड़ा झटका, राष्ट्रीय कार्यकारिणी का सदस्य AAP में शामिल

- Advertisement -

शिमला। आप में उथल-पुथल के झटकों के बाद अब बीजेपी (BJP) की किश्ती भी छिचकोले खाने लगी है। बीजेपी के अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य हरमेल धीमान (Harmel Dhiman) ने बुधवार को दिल्ली में आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया। वह हिमाचल प्रदेश एससी मोर्चा (Himachal Pradesh SC Morcha) के उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं। उनके साथ और भी कई लोगों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। सोलन के बीजेपी नेता हरमेल धीमान सहित स्थानीय नेताओं के आम आदमी पार्टी में चले जाने से जयराम सरकार के स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल के गृह क्षेत्र कसौली में ये बीजेपी के लिए बड़ा झटका कहा जा सकता है। हरमेल धीमान बीजेपी में कई अहम जिम्मेदारियां संभाल चुके हैं, जिनमें जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा, प्रदेश उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा, नेशनल एग्जीक्यूटिव मेंबर अनुसूचित जाति मोर्चा, निदेशक अनुसूचित एवं जनजाति निगम शामिल हैं।


आम आदमी पार्टी ज्वाइन करने के बाद हरमेल धीमान ने कहा कि बीजेपी की नीतियों से तंग आकर मैं आज खुशी से आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर रहा हूंं। आप की नीतियों और अरविंद केजरीवाल के काम से प्रभावित हूं और अब आम आदमी पार्टी के साथ जुड़कर काम करेंगे। इससे पहले उन्होंने मंगलवार को बीजेपी से इस्तीफा दे दिया था।

यह भी पढ़ें:कुलदीप राठौर का तंज: दो लोगों की पार्टी बन गई है बीजेपी, मोदी-शाह रख देना चाहिए नाम

दिल्ली (Delhi) में सत्येंद्र जैन की मौजूदगी में इन सभी को पार्टी की सदस्यता दिलाई गई। आम आदमी पार्टी के हिमाचल प्रदेश प्रवक्ता गौरव शर्मा ने कहा कि आप की बढ़ती लोकप्रियता और जनाधार से बीजेपी की जमीन खिसकती नजर आ रही है। उनका दावा है कि आने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) में आम आदमी पार्टी प्रदेश में सरकार बनाएगी। पिछले दिनों जिन लोगों ने बीजेपी का दामन थामा है, उनका नाम किसी ने नहीं सुना था।

 

भंग कर दी थी राज्य कार्यकारिणी

इससे पहले बीते सोमवार को हिमाचल प्रदेश की आम आदमी पार्टी की राज्य कार्यकारिणी भंग कर दी गई थी। प्रदेश अध्यक्ष अनूप केसरी (State President Anoop Kesari) के बाद पांच और नेताओं ने आप को छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया था। आप की महिला मोर्चा (Mahila Morcha) की प्रदेशाध्यक्ष ममता ठाकुर, उपाध्यक्ष सोनिया बिंदल, संगीता, उद्योग विंग के प्रदेश अध्यक्ष डीके त्यागी और सोशल मीडिया विभाग (Social Media Department) के प्रदेश उपाध्यक्ष आशीष कुमार ने सोमवार को नई दिल्ली में बीजेपी की सदस्यता ली थी। उन्हें केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने सदस्यता ग्रहण करवाई थी।

यह भी पढ़ें:अनूप केसरी के बीजेपी ज्वाइन करने के बाद केजरीवाल व सिसोदिया ने कही ये बात

इन नेताओं का कहना था कि आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Ravind Kejriwal) की हिमाचल विरोधी कार्यशैली से रुष्ट होकर वे बीजेपी में शामिल हुए। इसके बाद आप ने हिमाचल में पूरी राज्य कार्यकारिणी भंग करने का फैसला लिया था। प्रदेश में कई नाराज नेताओं के पार्टी छोड़ने के बाद आम आदमी पार्टी रणनीति बनाने में जुट गई है। नई प्रदेश कार्यकारिणी में पुराने नेताओं को जगह दी जा सकती है।

हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page

- Advertisement -

Tags: | state president | Himachal BJP | Assembly Elections | Shimla news | Himachal Assembly Elections | Anoop Kesari | Ravind Kejriwal | Harmel Dhiman | Himachal News | Himachal Pradesh SC Morcha
loading...
Facebook Join us on Facebook Twitter Join us on Twitter Instagram Join us on Instagram Youtube Join us on Youtube

RELATED NEWS

हिमाचल अभी अभी बुलेटिन

Download Himachal Abhi Abhi App Himachal Abhi Abhi IOS App Himachal Abhi Abhi Android App

Himachal Abhi Abhi E-Paper


विशेष




×
सब्सक्राइब करें Himachal Abhi Abhi अलर्ट
Logo - Himachal Abhi Abhi

पाएं दिनभर की बड़ी ख़बरें अपने डेस्कटॉप पर

अभी नहीं ठीक है