- Advertisement -
शिमला। आप में उथल-पुथल के झटकों के बाद अब बीजेपी (BJP) की किश्ती भी छिचकोले खाने लगी है। बीजेपी के अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य हरमेल धीमान (Harmel Dhiman) ने बुधवार को दिल्ली में आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया। वह हिमाचल प्रदेश एससी मोर्चा (Himachal Pradesh SC Morcha) के उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं। उनके साथ और भी कई लोगों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। सोलन के बीजेपी नेता हरमेल धीमान सहित स्थानीय नेताओं के आम आदमी पार्टी में चले जाने से जयराम सरकार के स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल के गृह क्षेत्र कसौली में ये बीजेपी के लिए बड़ा झटका कहा जा सकता है। हरमेल धीमान बीजेपी में कई अहम जिम्मेदारियां संभाल चुके हैं, जिनमें जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा, प्रदेश उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा, नेशनल एग्जीक्यूटिव मेंबर अनुसूचित जाति मोर्चा, निदेशक अनुसूचित एवं जनजाति निगम शामिल हैं।
आम आदमी पार्टी ज्वाइन करने के बाद हरमेल धीमान ने कहा कि बीजेपी की नीतियों से तंग आकर मैं आज खुशी से आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर रहा हूंं। आप की नीतियों और अरविंद केजरीवाल के काम से प्रभावित हूं और अब आम आदमी पार्टी के साथ जुड़कर काम करेंगे। इससे पहले उन्होंने मंगलवार को बीजेपी से इस्तीफा दे दिया था।
दिल्ली (Delhi) में सत्येंद्र जैन की मौजूदगी में इन सभी को पार्टी की सदस्यता दिलाई गई। आम आदमी पार्टी के हिमाचल प्रदेश प्रवक्ता गौरव शर्मा ने कहा कि आप की बढ़ती लोकप्रियता और जनाधार से बीजेपी की जमीन खिसकती नजर आ रही है। उनका दावा है कि आने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) में आम आदमी पार्टी प्रदेश में सरकार बनाएगी। पिछले दिनों जिन लोगों ने बीजेपी का दामन थामा है, उनका नाम किसी ने नहीं सुना था।
BIG JOLT TO BJP IN HIMACHAL‼️
National Executive Member of BJP & Vice president of BJP's Himachal Pradesh SC Morcha, Shri Harmel Dhiman ji joins AAP in the presence of AAP Senior Leaders @SatyendarJain & @ipathak25 pic.twitter.com/4evpBylPzh
— AAP (@AamAadmiParty) April 13, 2022
इससे पहले बीते सोमवार को हिमाचल प्रदेश की आम आदमी पार्टी की राज्य कार्यकारिणी भंग कर दी गई थी। प्रदेश अध्यक्ष अनूप केसरी (State President Anoop Kesari) के बाद पांच और नेताओं ने आप को छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया था। आप की महिला मोर्चा (Mahila Morcha) की प्रदेशाध्यक्ष ममता ठाकुर, उपाध्यक्ष सोनिया बिंदल, संगीता, उद्योग विंग के प्रदेश अध्यक्ष डीके त्यागी और सोशल मीडिया विभाग (Social Media Department) के प्रदेश उपाध्यक्ष आशीष कुमार ने सोमवार को नई दिल्ली में बीजेपी की सदस्यता ली थी। उन्हें केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने सदस्यता ग्रहण करवाई थी।
इन नेताओं का कहना था कि आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Ravind Kejriwal) की हिमाचल विरोधी कार्यशैली से रुष्ट होकर वे बीजेपी में शामिल हुए। इसके बाद आप ने हिमाचल में पूरी राज्य कार्यकारिणी भंग करने का फैसला लिया था। प्रदेश में कई नाराज नेताओं के पार्टी छोड़ने के बाद आम आदमी पार्टी रणनीति बनाने में जुट गई है। नई प्रदेश कार्यकारिणी में पुराने नेताओं को जगह दी जा सकती है।
- Advertisement -