-
Advertisement
HPU बनी जंग का अखाड़ा, छात्र संगठनों में खूनी संघर्ष; जमकर चले दराट और तलवारें
शिमला। हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी (HPU) इन दिनों जंग का अखाड़ा बन गई है। कॉलेज में पढ़ने आने वाले छात्र किताबों की जगह दराट और तलवारें लेकर आ रहे हैं और एक दूसरे का खून बहा रहे हैं। ताजा मामला मंगलवार को उस समय सामने आया जब एचपीयू में दो छात्र संगठनों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। इस खूनी झड़प में दराट से लेकर तलवारों तक का जमकर प्रयोग हुआ। यह खूनी झड़प (Bloody Clash) लॉ डिपार्टमेंट के बाहर एसएफआई और एबीवीपी के कार्यकर्ताओं के बीच हुई थी। इस हमले में दो छात्र घायल हुए हैं। खूनी झड़प के बाद यूनिवर्सिटी कैंपस पुलिस छावनी में तबदील हो गया। डीएसपी भी मौके पर पहुंचे हुए हैं।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में पर्यटकों की गुंडागर्दी, सरेआम तलवारें निकाल टैक्सी चालक पर किया हमला, 6 धरे
मिली जानकारी के अनुसार एचपीयू के लॉ डिपार्टमेंट के बाहर मंगलवार दोपहर के समय अचानक एसएफआई (SFI) और एबीवीपी (ABVP) के कार्यकर्ताओं के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। यह कहासुनी कुछ ही देर में खूनी झड़प में बदल गई। इस झड़प में डंडों से लेकर तेजधार हथियारों का भी जमकर प्रयोग हुआ। छात्रों गुटों ने एक दूसरे पर दराट, गंडासे और तलवारों का भी प्रयोग हुआ। इसमें कुछ छात्र घायल हो गए। इसी बीच कॉलेज प्रबंधन ने पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने एक छात्र गुट के वर्करों को लॉ डिपार्टमेंट में बंद कर दिया, ताकि झड़प को रोका जा सके।
एबीवीपी के नेता आकाश नेगी ने बताया कि कुछ नए वर्करों को छात्र सगंठन को जोड़ा जा रहा था। उन्होंने बताया कि ट्राइबल इलाकों में छात्र उनके संगठन के साथ जुड़ रहे हैं और यह बात दूसरे सगंठनों को हजम नहीं हो रही है। एबीवीपी नेता का दावा है कि भिड़ंत में उनके चार वर्कर घायल हुए हैं और उन्हें आईजीएमसी (IGMC) इलाज के लिए भेजा गया है। वहीं डीएसपी शिमला कमल वर्मा भी घटना के बाद मौके पर पहुंच गए हैं। वहीं तनावपूर्ण माहौल होने के बाद अब एसएफआई के वर्कर प्रदर्शन कर रहे हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group