-
Advertisement
कंगना रनौत हुईं कोरोना पॉजिटिव-हिमाचल आने के लिए करवाया था कोविड टेस्ट
ट्वीट के बाद से विवादों में चल रही (Bollywood actress)बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत कोरोना (Kangana Ranaut)वायरस से संक्रमित हो गई हैं। उन्होंने खुद को घर में क्वारंटाइन (Quarantined) कर लिया है। सोशल मीडिया के जरिए उन्होंने ये जानकारी दी है। उन्होंने लिखा है कि वह पिछले कुछ दिनों से थकान महसूस कर रही थीं, इसके लिए वह अपने होमटाउन हिमाचल (Himachal)जाने से पहले कोविड टेस्ट करवाना चाह रही थी। जब इस प्रक्रिया से गुजरी तो उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव (Positive) आई।
ये भी पढ़ें:रफ्तार पकड़ रहे कोरोना टीकाकरण अभियान के बीच आखिर कैसे वेस्ट हो जाती है कोरोना वैक्सीन
कंगना ने इसके बाद अपनी जो तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है,उसमें वह ध्यान की मुद्रा में बैठी हुई हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि मैं पिछले दिनों से थकान और कमजोरी महसूस कर रही थी। साथ ही आंखों में हल्की जलन भी हो रही थी। हिमाचल जाने की सोच रही थी,इसलिए कल (Corona Test) कोरोना टेस्ट कराया,आज रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
View this post on Instagram
कंगना ने लिखा है कि मैंने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है। मुझे कोई आइडिया नहीं है कि ये वायरस मेरे शरीर में पार्टी कर रहा था। अब मुझे पता चल गया है तो मैं इसे ध्वस्त कर दूंगी। अपने आप पर कोई शक्ति हावी होने ना दें अगर आप डरेंगे तो ये आपको डराएगा। आइए इसे खत्म करते हैं। कोविड-19 कुछ नहीं, सिर्फ थोड़े समय का फ्लू है। हर हर महादेव।