-
Advertisement
हिमाचल: जेसीसी बैठक से पहले इन कर्मचारियों का बढ़ा वेतन, बोनस के साथ मिलेगा DA
शिमला। हिमाचल में जेसीसी की बैठक से पहले ही वन विभाग (Forest Department) के कर्मचारियों को कई सौगातें मिल गई हैं। इसमें बोनस के अलावा वेतन बढ़ौतरी (salary increment) और महंगाई भत्ता दिए जाने पर फैसला हुआ है। यह फैसले वन मंत्री राकेश पठानिया की अध्यक्षता में हुई हिमाचल प्रदेश राज्य वन विकास निगम के निदेशक मंडल की 210वीं बैठक में लिए गए। गुरुवार को होटल हॉलीडे होम में आयोजित इस बैठक में वन मंत्री राकेश पठानिया (Forest Minister Rakesh Pathania) ने कर्मचारियों को कई सौगातें देने का फैसला लिया।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: JCC से पहले अराजपत्रित कर्मचारियों ने खोला मांगों का पिटारा
बैठक में निर्णय लिया गया कि वन निगम में कार्यरत कर्मचारियों को साल 2020-21 के लिए बोनस (Bonus) दिया जाएगा। इसके अलावा निगम में कार्यरत दैनिक वेतनभोगी व अंशकालीन वर्करों का सरकार की पॉलिसी के अनुसार वेतन बढ़ाने पर भी फैसला हुआ। अधिकारियों एवं कर्मचारियों को 1 जुलाई, 2021 से प्रदेश सरकार के कर्मचारियों की ही तरह 6 फीसदी महंगाई भत्ता (DA) देने व अनुबंध आधार पर कार्यरत कर्मचारियों को नियमानुसार नियमित करने का फैसला लिया गया है। निगम की बिरोजा व तारपीन फैक्ट्रियों में कार्यरत कर्मचारियों को दिवाली उपहार की राशि बढ़ाने का भी फैसला लिया गया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group