हिमाचल: नदी में डूबा युवक, पंजाब से आया था शक्तिपीठों के दर्शन करने
सूचना मिलने पर युवक के परिजन भी कांगड़ा पहुंच गए हैं
Update: Wednesday, August 3, 2022 @ 3:01 PM
हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा में पंजाब (Punjab) का एक युवक
डूब गया है। वहीं, युवक की तलाश में पुलिस ने सर्च ऑपरेशन जारी कर दिया है। सूचना मिलने पर युवक के परिजन भी कांगड़ा पहुंच गए हैं। हालांकि, अभी तक युवक का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
जानकारी के अनुसार, 25 वर्षीय गुरप्रीत सिंह पुत्र रामकुमार निवासी मैहतपुर नकोदर जालंधर अपने दोस्तों साथ सावन महीने में हिमाचल प्रदेश के शक्तिपीठों के दर्शन करने के लिए बाइक पर निकले थे। वे मंगलवार शाम को ज्वालामुखी से कांगड़ा के लिए निकले। इसी बीच शिमला-मटौर नेशनल हाईवे पर रानीताल के पास बाथू पुल के पास वे लोग नदी में नहाने के लिए रुक गए। नदी में नहाते वक्त अचानक गुरप्रीत सिंह और एक और युवक पानी के तेज बहाव में फंस गए और डूबने लगे। इस दौरान एक युवक तो बच गया, लेकिन गुरप्रीत पानी के तेज बहाव के साथ बह गया।
वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। पुलिस ने मंगलवार देर रात एक बचे तक
सर्च ऑपरेशन जारी रखा, लेकिन फिर भी गुरप्रीत का कुछ पता नहीं चल पाया है। युवक के परिजनों को सूचना दे दी गई है और वे भी कांगड़ा पहुंच गए हैं। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।