-
Advertisement

किराए पर गर्लफेंड-पत्नी का जमकर हो रहा बिजनेस-जाने पूरा सच
किराए पर गर्लफ्रेंड व पत्नी (Girlfriend-Wife on Rent)का बिजनेस यूं तो चीन (China)में काफी समय से चल रहा है,लेकिन इन दिनों इसका जबरदस्त ट्रेंड (Tremendous Trend)देखने को मिला है। चीन में ज्यादातर बच्चे अपने माता-पिता से दूर रहते हैं, जब वह उनसे मिलने आते हैं तो किराए की दुल्हन या फिर किराए की गर्लफ्रेंड लेकर आते हैं ताकि माता-पिता को खुश कर सके। किराए पर गर्लफ्रेंड लेने के और भी कई सारे कारण सामने आ रहे हैं। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट ने अपनी एक रिपोर्ट में इस बारे में विस्तार रूप से छापा है।
पढ़ी.लिखी महिलाएं भी इस बिजनेस में
रिपोर्ट के मुताबिक हाल ही में एक केस स्टडी के माध्यम से बताया गया कि एक शख्स ने एक महिला को किराए पर लेने के लिए एक वेबसाइट पर पंजीकृत कराया और फिर जब वह महिला उसके पास आई तो वह हैरान रह गया क्योंकि उसे पता चला कि महिला काफी पढ़ी- लिखी है और वह इसी बिजनेस (Business) में पूरी तरीके से शामिल है। वह एक फेमस विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री के साथ पढ़ाई कर रही है और 29 वर्ष की है। उस शख्स ने उसे तगड़ी रकम देकर अपने माता-पिता को खुश करने के लिए साथ ले गया।
फेक मैरिज सर्टिफिकेट के लिए भी किराए पर दुल्हन
केस स्टडी में शामिल शख्स ने अपने माता- पिता से मिलने के लिए मध्य चीन के हेनान में झेंग्झौ से पूर्वी चीन के जिआंगसु प्रांत में नानजिंग की यात्रा (Nanjing in eastern China’s Jiangsu province) की थी। इसका मतलब ये निकाला गया कि वे माता-पिता से दूर रहते हैं और ऐसा हो सकता है कि उसने अपने माता-पिता से शादी का झूठा वादा (False Promise of marriage to his Parents) कर रखा था। उसी वादे को दर्शाने के लिए वह किराए की पत्नी लेकर साथ गया। इतना ही नहीं एक और चीज यह भी निकलकर सामने आई कि लोग फेक मैरिज सर्टिफिकेट (Fake Marriage Certificates) के लिए भी किराए पर दुल्हन ले लेते हैं।