-
Advertisement
मदद करने गया था युवक हो गया कुछ और, मजेदार वीडियो देख रोक नहीं पाएंगे हंसी
नई दिल्ली। बिजनेसमैन हर्ष गोयनका सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह आये दिन सोशल मीडिया पर मजेदार ट्वीट ( Funny video) और जोक्स शेयर करते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जो काफी वायरल (Viral) हो रहा है। यह वीडियो देखने में काफी मजेदार है और इस वीडियो को देखने के बाद हम सभी को एक सबक भी मिलता है कि कुछ काम करने से पहले एक बार ध्यान से सोचना जरूर चाहिए कहीं आप किसी का फायदे करने के चक्कर में नुकसान तो नहीं कर रहे।
यह भी पढ़ें: बाइक पर खतरनाक स्टंट करना लड़कियों को पड़ा महंगा, पुलिस ने काट लिया चालान
Sometimes we want to do good but…… …via @DPrasanthNair pic.twitter.com/CposKYABUc
— Harsh Goenka (@hvgoenka) March 22, 2021
यह भी पढ़ें: इस देश में मिस्टर , मिस या मिसेज नहीं, नाम के आगे लगेगा ये शब्द
इस वीडियो में एक शख्स बिना ड्राइवर के चलती हुई एक गाड़ी को रोकने की कोशिश करता है, लेकिन बाद में उसके साथ कुछ ऐसा हो जाता है, जिससे डरकर वो वहां से भाग खड़ा होता है। हर्ष गोयनका (Businessman Harsh Goenka) ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘कभी-कभी हम अच्छा करना चाहते हैं लेकिन ….’
Hasthe Hasthe mera pet may dard aagaya pic.twitter.com/QZK4EtQDFy
— Hassan Swamy (@HassanSwamy) March 23, 2021
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स आ रहा है और उसकी नजर एक गाड़ी पर पड़ती है, वह देखता है कि वो गाड़ी बिना किसी ड्राइवर के ही चल रही है। शख्स गाड़ी को रोकने के लिए पहले तो खुद ही कोशिश करता है उसके बाद वह गाड़ी के आगे के टायर के नीचे पत्थर लगाकर उसे रोक देता है और फिर वह वहां से जाने लगता है, लेकिन आगे जाकर जब उसकी नजर गाड़ी के पीछे पड़ती है तो वह देखता है कि कुछ लोग पीछे से गाड़ी को धक्का लगा रहे हैं। ये देखते ही वह डर के मारे वहां से भाग जाता है। वीडियो पर काफी कमेंट आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें: पहली बार हेयरकट करवाते इस कूल बच्चे की हंसी से बन जाएगा अपना दिन
So true intention matters…
.
They want to make Ram Mandir, but what to do if down below, River is flowing 😂😂😂😂— JiaSariya (@jiasariya) March 22, 2021
हां हां हां हां हां। भला करने के चक्कर में कभी-कभी कठीनाई उत्पन्न हो जाता है।
— RAJAN KUMAR SINHA (@RAJANKU39019661) March 23, 2021