- Advertisement -
नई दिल्ली। देशभर के पढे़ लिखे बेरोजगारों के लिए बहुत बड़ी और अच्छी खबर है। सरकारी नौकरी (Government Job) पाने का आपके हाथ एक बड़ा मौका है। भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG Recruitment 2021) ने 10,811 पदों पर भर्ती निकाली है। देशभर के युवा अकाउंटेंट और ऑडिटर्स इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार 19 फरवरी, 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए ऑनलाइन cag.gov.in पर नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं। आवेदन फ़ॉर्म ऑफलाइन मोड पर स्वीकार किए जाएंगे। नियुक्ति के बाद कैग ऑडिटर, अकाउंटेंट को Level-5 (Rs 29,200 to Rs 92,300) दिया जाएगा।
इसके बाद आवेदन फॉर्म को स्पीड पोस्ट के जरिए इस पतें “Shri V S Venkatanathan, Asstt. C &AG (N), O/o the C&AG of India, 9, Deen Dayal Upadhyay Marg, New Delhi- 110124.” पर भेजना है।
सीएजी ऑडिटर या अकाउंटेंट एप्लीकेशन के पदों के लिए आवेदन करना चाहते है तो उम्मीदवार की आयु सीमा 18 से 27 साल के बीच होना चाहिए। इस अलावा सभी वर्ग के छात्रों के लिए आयु छूट सरकार के नियमों के अनुसार रहेगी।
- Advertisement -