-
Advertisement
हिमाचल में यहां होंगे कैंपस साक्षात्कार, 10वीं पास को मिलेगी नौकरी
ऊना। हिमाचल प्रदेश के युवाओं के लिए अच्छी खबर है। जिला ऊना के राजकीय आईटीआई में आईटीसी लिमिटेड कपूरथला फूड डिविजन पंजाब द्वारा कैंपस साक्षात्कार (campus interview) का आयोजन किया जाएगा। राजकीय आईटीआई ऊना के कैंपस में यह साक्षात्कार 5 दिसंबर, 2021 को सुबह 10 बजे आयोजित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: हिमाचल कैबिनेट: 150 पद भरने को मिली मंजूरी, स्कूल बैग खरीदने के फैसले पर भी लगी मुहर
राजकीय आईटीआई ऊना के प्रधानाचार्य बीएस ढिल्लों ने बताया कि साक्षात्कार में इलेक्ट्रिशियन, फिटर, मशीनिस्ट, वायरमैन, इलेक्ट्रीशियन मैकेनिक, मैकेनिक मोटर व्हीकल व्यवसाय में आईटीआई से प्रशिक्षण सत्र 2017, 2018, 2019 और 2020 के पासआउट 18 से 25 वर्ष आयु वर्ग के अभ्यार्थी भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि अभ्यार्थी का चयन लिखित परीक्षा व साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा। साक्षात्कार में सफल अभ्यार्थी को कंपनी द्वारा प्रतिमाह 9557 रूपये वेतन व कंपनी नियमानुसार अन्य सुविधाएं मिलेंगी। उन्होंने बताया कि अभ्यार्थी को साक्षात्कार में 10वीं, 12वीं, आईटीआई मार्कशीट, प्रमाण पत्रों की दो-दो सत्यापित प्रतियां, तीन पासपोर्ट साइज फोटो और आधार कार्ड साथ लेकर आना अनिवार्य होगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page