-
Advertisement
Budget Session: हिमाचल में Legal हो सकती है भांग की खेती, सरकार करेगी विचार
लेखराज धरटा/शिमला। पहाड़ी प्रदेश हिमाचल में भांग (Cannabis) की खेती लीगल करने का मामला आज हिमाचल विधानसभा (Himachal Vidhan Sabha) के बजट सत्र (Budget Session) में उठा। सत्ता पक्ष के सदस्यों की तरफ से ही सदन में संकल्प प्रस्ताव में भांग की खेती को लीगल (Legal) करने की मांग उठाई गई। सदस्यों ने उत्तराखंड की तर्ज़ पर सदन में नशा रहित भांग की खेती को लीगल करने की मांग उठाई गई। बीजेपी बंजार विधायक सुरेंद्र शौरी ने कहा कि भांग की खेती उनकी पुश्तैनी खेती है, जिसमें नशे की मात्रा बहुत कम होती है। भांग से दवाई के साथ-साथ रेशे व बीज भी काम आते हैं। यदि भांग की खेती लीगल होती है तो इससे बेरोजगार ग्रामीणों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। इसलिए उत्तराखंड (Uttarakhand) की तर्ज़ पर हिमाचल में भी भांग खेती को लीगल किया जाए।
यह भी पढ़ें: बजट से एक दिन पहले #Jairam ने पेश की आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट- क्या नफा क्या नुकसान-जाने
उधर, सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने कहा कि भांग की खेती को लीगल करने के लिए जरूरी मापदंडों का अध्ययन करना जरूरी है। भांग दवाइयों को बनाने के लिए भी उपयोग में लाई जाती है। उन्होंने बताया कि सदस्यों की तरफ से सुझाव आ रहे हैं। इसलिए सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर भांग की खेती को लीगल किए जाने पर विचार किया जाएगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group