-
Advertisement
कोच को TGT के बराबर ग्रेड पे की टूटी उम्मीद, आयुष विभाग में सैकड़ों पद खाली
शिमला। युवा सेवाएं एवं खेल विभाग (Youth Services And Sports Department) में कार्यरत कोच को शिक्षा विभाग में कार्यरत टीजीटी (TGT) के बराबर ग्रेड पे देने का कोई मामला सरकार के विचाराधीन नहीं है। यह जानकारी युवा सेवाएं एवं खेल विभाग व वन मंत्री राकेश पठानिया ने हमीरपुर के विधायक नरेंद्र ठाकुर द्वारा पूछे सवाल के जवाब में दी है। विधायक नरेंद्र ठाकुर ने सवाल किया था कि सरकार युवा सेवाएं एवं खेल विभाग में कार्यरत कोच को शिक्षा विभाग में कार्यरत टीजीटी के बराबर ग्रेड पे (Grade Pay) देने का विचार रखती है।
यह भी पढ़ें: HRTC: ड्राइवर- कंडक्टर के 184 पदों पर होगी भर्ती, भरे जाएंगे JOA IT के 43 पद
हिमाचल आयुष विभाग में वर्तमान में विभिन्न श्रेणियों के 935 पद खाली पड़े हैं। इनमें आयुर्वेदिक मेडिकल ऑफिसर (Ayurvedic Medical Officer) के करीब 384, फार्मासिस्ट (Pharmacist) के 256 और स्टाफ नर्स (Staff Nurse) के 19 पद रिक्त हैं। बिलासपुर जिला में 26, चंबा में 116, हमीरपुर में 20, कांगड़ा में 130, किन्नौर में 51, कुल्लू में 64, लाहुल स्पीति में 40, मंडी में 83, शिमला (Shimla) में 158, सिरमौर में 77, सोलन (Solan) में 30 और ऊना में 55 पद खाली हैं। आयुर्वेदिक कॉलेज पपरोला में 53, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक अस्पताल पपरोला में 16, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक अस्पताल शिमला में 6, आयुर्वेदिक फार्मेंसी जोगिंद्रनगर में चार, माजरा सिरमौर में तीन व रिसर्च इस्टीच्यूट जोगिंद्रनगर में विभिन्न श्रेणियों के 3 पद खाली हैं। यह जानकारी डलहौजी की विधायक आशा कुमारी, श्रीनैना देवी के विधायक रामलाल ठाकुर के सवाल के जवाब में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने दी है।