- Advertisement -
हमीरपुर। हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग (#HPSSC) ने टीजीटी (मेडिकल) (TGT MEDICAL) पोस्ट कोड 793, टीजीटी नॉन मेडिकल पोस्ट कोड 794 सहित दो अन्य पोस्ट कोड की लिखित परीक्षा की अस्थाई उत्तर कुंजी (Provisional Answer Key) जारी कर दी हैं। अगर किसी अभ्यर्थी को उत्तर कुंजी के संदर्भ में कोई आपत्ति हो तो वे लिखित साक्ष्यों के साथ आयोग के कार्यालय में व्यक्ति तौर पर अथवा डाक द्वारा अपनी आपत्तियां भेज सकता है। ई मेल से भेजीं आपत्तियां स्वीकार नहीं होंगी। आपत्तियां सात दिसंबर सांय पांच बजे तक पहुंचनी चाहिए। जो उक्त निर्धारित समय में आपत्तियां पहुंचेंगी उन पर ही विचार किया जाएगा। आपत्तियां दर्ज करते समय अभ्यर्थी पद नाम, पद कोड, अनुक्रमांक अपनी प्रश्न पुस्तिका की सीरीज व प्रश्न संख्या अवश्य इंगित करें।
टीजीटी मेडिकल पोस्ट कोड 793 व टीजीटी नॉन मेडिकल (TGT NON MEDICAL) पोस्ट कोड 794 के अलावा मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नीशियन ग्रेड दो (MEDICAL LABORATORY TECHNICIAN GRADE-II) पोस्ट कोड 776 व लेबोरेटरी असिस्टेंट पोस्ट कोड 778 की भी अस्थाई उत्तर कुंजी जारी की गई है। टीजीटी मेडिकल व नॉन मेडिकल की परीक्षा 30 तो मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नीशियन और लेबोरेटरी असिस्टेंट (LABORATORY ASSISTANT) की परीक्षा 29 नवंबर को आयोजित की गई थी। अस्थाई उत्तर कुंजी जारी करने की पुष्टि आयोग के सचिव डा जितेंद्र कंवर ने की है।
- Advertisement -