-
Advertisement
एनआईटी हमीरपुर में मनाया 12वां दीक्षांत समारोह, 1057 उपाधियां दीं
हमीरपुर। राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान हमीरपुर (NIT hamirpur) का 12वां दीक्षांत समारोह संस्थान के सभागार में ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों माध्यम से शनिवार को आयोजित किया गया। इसमें केंद्रीय शिक्षा एवं कौशल विकास तथा उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान वर्चुअल माध्यम से बतौर मुख्यातिथि ऑनलाइन जुड़े । वहीं, केंद्रीय खेल मंत्री, युवा मामले एवं सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर (anurag thakur ) विशिष्ठ अतिथि दीक्षांत समारोह को मुख्यातिथि वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित किया।
संस्थान के निदेशक प्रो. ललित कुमार अवस्थी ने दीक्षांत समारोह में यूजीध्पीजी और पीएचडी (PHD) स्तर पर कुल 1057 उपाधियां प्रदान की गई। इनमें पीएचडीए एमटेक, दोहरी उपाधि, एमआर्क, एमएससी, एमबी की उपाधि एवं डिप्लोमा सम्मिलित हैं। संस्थान के निदेशक प्रो. ललित कुमार अवस्थी ने बताया कि राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान हमीरपुर के वर्ष 2021 में शिक्षा पूर्ण कर चुके छात्रों को कुल 31 पीएचडीए 375 पीजी और 649 यूजी उपाधियां प्रदान की गईं।
यह भी पढ़ें: एनआईटी के छात्रों को मिला ऐसा जॉब ऑफर, पैकेज पढ़कर उड़ जाएंगे आपके होश
इसके साथ ही बहु.प्रवेश और बहु.निकास योजना के अंतर्गत दो डिप्लोमा भी प्रदान किए गए। उन्होने बताया कि पीएचडी उपाधि प्राप्तकर्ता एवं पदक विजेता स्वयं उपस्थिति रहे एवं अन्य सभी छात्रों, उनके अभिभावकों, विशिष्ट पूर्व छात्रों, आमंत्रित अतिथियों तथा अन्य सभी तक लोगों के लिए कार्यक्रम का ऑनलाइन वेबकास्ट किया गया, ताकि वे परोक्ष रूप से इसमें सम्मिलित हो सकें।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…