-
Advertisement
Chaitra Navratri | Shri Naina Devi | Devotees |
आज दुर्गा अष्टमी है, जिसे महा अष्टमी भी कहते हैं. चैत्र नवरात्र का आठवा दिन दुर्गा अष्टमी का होता है इस दिन मां दुर्गा के आठवें स्वरुप मां महागौरी की पूजा होती है। शक्तिपीठ मां नयना देवी के दरबार में अष्टमी के भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और माता के दरबार में अष्टमी पूजन कर झंडा चढ़ाने की रस्म अदा की। इस दौरान भक्तों ने प्राचीन हवन कुंड में आहुतियां डाली। अलसुबह से ही पंजाब हिमाचल हरियाणा दिल्ली उत्तर प्रदेश और बिहार से काफी संख्या में श्रद्धालु अष्टमी पूजन के लिए माताजी के दरबार में पहुंचे। भारी भीड़ होने के बावजूद श्रद्धालुओं को लाइनों में ही माता के दर्शन के लिए भेजा गया । अष्टमी का दिन माता जी को सर्वप्रिय है और इस दिन माताजी को कड़ाह प्रसाद का भोग लगता है और जो भी श्रद्धालु अष्टमी पूजन करता है उसकी सभी मनोकामनाएं माता पूर्ण करती है