- Advertisement -
आजकल हर कोई कई सारी मोबाइल ऐप्स (Mobile Apps) का इस्तेमाल कर रहा है और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी अकाउंट बना रहा है। ये तो आप सभी जानते हैं कि ऐप्स और सोशल मीडिया साइट्स पर अकाउंट को एक्सेस करने के लिए लॉग इन आईडी और पासवर्ड की जरूरत होती है। हालांकि, बहुत बार ऐसा होता है कि हम अपना पासवर्ड और लॉगइन आईडी (Login Id) भूल जाते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप गूगल क्रोम ब्राउजर (Google Chrome) की मदद से इनका पता लगा सकते हैं।
अक्सर आपने देखा होगा कि जब भी आप किसी वेबसाइट पर लॉगिन करते हैं तो उस समय गूगल क्रोम पासवर्ड सेव करने की परमिशन मांगता है और अगर आप गूगल क्रोम को पासवर्ड सेव करने की परमिशन दे देते हैं तो फिर आपको बार-बार अपनी लॉगिन आईडी और पासवर्ड दर्ज करने की जरूरत नहीं पड़ती है। इसके बाद ऑटोमेटिक ही बॉक्स में आपका लॉगिन इंफो (Login Info) दर्ज कर लेता है। हालांकि, अगर किसी अन्य डिवाइस में लॉगिन करना पड़ता है तो हमें आईडी और पासवर्ड याद नहीं आता है।
हम आपको बताएंगे कि अगर आपके साथ ऐसी परेशानी आ रही है तो किस तरह से आप अपना लॉगिन आईडी और पासवर्ड जान सकते हैं। सबसे पहले अपने पुराने डिवाइस में गूगल क्रोम ऐप को ओपन करनी होगी और फिर होम पेज पर सबसे ऊपर दाईं तरफ तीन डॉट्स के मेन्यू पर सेटिंग के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको एक नए पेज पर पासवर्ड के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा, जहां आपको आपका सेव की हुई लॉगइन आईडी और पासवर्ड (Password) दिख जाएगा।
- Advertisement -