-
Advertisement
स्टिंग ऑपरेशन विवाद के बाद चेतन शर्मा ने बीसीसीआई के चीफ सेलेक्टर पद से दिया इस्तीफा
बीसीसीआई के चीफ सेलेक्टर पद से चेतन शर्मा ने इस्तीफा दे दिया है। वे हाल ही में एक न्यूज चैनल के स्टिंग ऑपरेशन की वजह से विवादों में घिरे थे। चेतन ने स्टिंग में टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों का जिक्र किया था साथ ही उन्होंने कई विवादित बातें भी कही थीं। इसके बाद से उनके पद पर संकट बना हुआ था। चेतन शर्मा ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह को इस्तीफा सौंपा। जय शाह ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।
जाहिर है एक न्यूज चैनल ने चेतन शर्मा का स्टिंग ऑपरेशन किया था, जिसमें चेतन ने टीम इंडिया एक पूर्व कप्तान की फिटनेस को लेकर बड़ा राज खोला था। साथ ही उन्होंने बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष से जुड़ा खुलासा किया था। स्टिंग के बाद बीसीसीआई उन पर एक्शन लेना चाह रही थी। यही वजह रही कि उन्हें इस्तीफा देना पड़ा। पूर्व क्रिकेटर चेतन का बतौर चीफ सेलेक्टर यह दूसरा कार्यकाल था। इससे पहले वे टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के खराब प्रदर्शन की वजह से पद से हटाए गए थे लेकिन उन्हें हाल ही में दोबारा चीफ सेलेक्टर बनाया गया।