-
Advertisement

India-China LAC Tension: चीन ने तीन दिन बाद 2 Major सहित दस जवानों को छोड़ा, सेना का कोई बयान नहीं
नई दिल्ली। गलवान घाटी (Galvan Valley) में हुई हिंसक झड़प के बीच चीनी सेना (Chinese Army) ने भारतीय सेना के 2 मेजर सहित 10 जवानों को बंधक बना लिया था। अब बताया जा रहा है कि उन्हें तीन दिन के बाद रिहा करा लिया गया है। हालांकि,अभी तक सेना की ओर से इस बाबत कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। इससे पहले सेना ने गुरूवार को कहा था कि उनका कोई जवान लापता नहीं है। लेकिन आज ऐसी खबरेें सामने आई हैं कि चीनी सेना ने दो मेजर समेत 10 जवानों को बंधक बनाया था, जिन्हें आज तीन दिन बाद रिहा करा लिया गया है।
लेह के एक अस्पताल में 18 जवानों का इलाज चल रहा है
चीनी सेना के सोमवार रात किए हमले में भारतीय सेना (Indian Army) के 76 जवान घायल हुए थे, जिसमें से 18 गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि 58 मामूली रूप से घायल हुए थे। लेह के एक अस्पताल में 18 जवानों का इलाज चल रहा है, जबकि 58 अन्य विभिन्न अस्पतालों में भर्ती बताए जा रहे हैं। भारत और चीन की सेना 5 मई से आमने.सामने हैं। इस दौरान 5 मई को भारत और चीनी सेना पैंगोंग त्सो में उलझ गए थे। गतिरोध शुरू होने के बाद भारतीय सेना ने फैसला किया कि पैंगोंग त्सो, गलवान घाटी, डेमचोक और दौलत बेग ओल्डी के सभी विवादित क्षेत्रों से चीनी सैनिकों को पीछे धकेलने के लिए सेना की ओर से कदम उठाए जाएंगे। इसके लिए दोनों देशों के बीच कई दौर की बातचीत भी हुई, जिसका कोई नतीजा सामने नहीं आ पाया। उसके बाद 15 जून की रात को भारतीय सेना का एक दल गलवान घाटी के पेट्रोलिंग प्वाइंट 14 पर चीनी सेना से बात करने गया था, तो चीनी सैनिकों ने भारतीय सेना के दल पर हमला कर दिया। इस खूनी झड़प में भारतीय सेना के 20 जवान शहीद गए।