- Advertisement -
पालमपुर। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने कहा है कि पंचायत चुनाव (Panchayat Elections) में मिले भारी समर्थन के बाद हमारा अगला लक्ष्य 2022 के विधानसभा चुनाव (Vidhansabha Elections)हैं। पत्रकारों के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि अभी तक नगर निगम (Municipal Corporation) चुनाव पार्टी चिन्ह पर नहीं होते हैं। सरकार नगर निगम के चुनाव पार्टी चिन्ह पर करवाने को लेकर एक्ट में संशोधन करने को लेकर विचार कर रही है। उन्हारेंने बताया कि इस एक्ट में अंतिम बार संशोधन वर्ष 2016 में हुआ था।
उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि एक ओर प्रदेश सरकार कोरोना से लड़ी थी, लेकिन वहीं दूसरी ओर विपक्ष का कोई सहयोग नहीं था। कोरोना (Corona) काल में विपक्ष का सहयोग नगन्य ही रहा है। अब स्थितियां सुधर रहीं हैं, अच्छी बात ये हुई है कि कोरोना काल से पूर्व हिमाचल में 50 वेंटीलेटर थे, जबकि प्रदेश के वेंटीलीटरों की संख्या 600 हो गई है एवं स्वास्थ्य विभाग मजबूत हुआ है। सीएम जयराम ने कहा कि हिमाचल प्रदेश पूर्ण राजत्व स्वर्ण जयंती वर्ष में प्रदेशभर में 51 कार्यक्रम आयोजित होंगे। ये कार्यक्रम 15 अप्रैल से शुरू होंगे। इन कार्यक्रमों में मुख्य फोक्स हिमाचल तब और अब होगा।
- Advertisement -