- Advertisement -
कुल्लू। पीएम नरेंद्र मोदी अटल टनल रोहतांग 3 अक्तूबर को देश को समर्पित करने हिमाचल आ रहे हैं। पीएम को दौरे के मद्देनजर बुधवार सुबह सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) तैयारियों का जायजा लेने के लिए लाहुल-स्पीति (Lahaul-Spiti) के सिस्सू पहुंचे। इस दौरान सीएम को भी टनल में जाने के लिए दिल्ली से अनुमति लेनी पड़ी। सुरक्षा की दृष्टि के अंतर्गत अटल रोहतांग टनल के दोनों छोर बंद कर दिए गए हैं इसीलिए सीएम जयराम ठाकुर को भी टनल में जाने के लिए दिल्ली से अनुमति लेनी पड़ी।
जयराम ठाकुर बुधवार सुबह अधिकारियों के साथ शिमला से लाहुल के लिए निकले। वह आज जिला प्रशासन कुल्लू व लाहुल-स्पीति के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। इसी तरह से सीमा सड़क संगठन के अधिकारियों के साथ भी बैठकें होंगी। सीएम जयराम ठाकुर पहली अक्टूबर तक वहां पर मौजूद रहेंगे। लाहुल-स्पीति के विधायक एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ.रामलाल मार्कंडेय इस दौरान उनके साथ रहेंगे। इसी बीच पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के मनाली दौरे से पहले मनाली में हथियार मिले हैं।
पुलिस ने मनाली में एक कार को चैकिंग के लिए रोका। इस कार पर पायलट लिखा हुआ था। गाड़ी में पायलट लिखे होने की गाड़ी में सवार युवकों से वजह पूछी तो वे संतोष जनक जवाब नहीं दे पाए। पुलिस ने इस प्रकरण में चार लोग गिरफ्तार किए हैं। पुलिस की चौकसी के कारण पुलिस को यह कामयाबी मिली है। पुलिस पूरे मामले की बारीकी से छानबीन कर रही है। कुल्लू के एसपी गौरव सिंह ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है।
- Advertisement -