-
Advertisement
सीएम जयराम ने केंद्रीय मंत्री से उठाया सऊदी अरब में दफनाए ऊना निवासी का शव भारत लाने का मामला
शिमला। हिमाचल के ऊना जिला के व्यक्ति की सऊदी अरब (Saudi Arabia) में मौत के बाद शव दफनाने के मामले में प्रदेश सरकार (State Govt) ने हस्तक्षेप करना शुरू कर दिया है। बुधवार को सीएम जयराम ठाकुर ने केंद्रीय विदेश मंत्री डॉ सुब्रह्मण्यम जयशंकर (External Affairs Minister Dr. Subrahmanyam Jaishankar) से ऊना जिले के मोहल्ला गुरुसर वार्ड नंबर 2 के निवासी संजीव कुमार के अवशेषों को वापस हिमाचल प्रदेश लाने के लिए निजी हस्तक्षेप का आग्रह किया हैए ताकि उनका अंतिम संस्कार हिंदू परंपराओं के अनुसार किया जा सके। केंद्रीय विदेश मंत्री को लिखे पत्र में जयराम ठाकुर ने कहा कि संजीव कुमार 1999 से सऊदी अरब में मैसर्स सलीम अब्दुल्ला साद-अल-साकर के साथ ट्रक ड्राइवर के रूप में काम कर रहे थे और इस वर्ष 24 जनवरी को जद्दाह क्षेत्र के बेश अस्पताल में उनकी मृत्यु हो गई।
यह भी पढ़ें: Himachal : मौत का सच बताएगी अढ़ाई माह बाद कब्र से निकाली लाश, कुछ इस तरह का है मामला
इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद उनके परिवार ने भारतीय दूतावास से संपर्क किया, ताकि मृतक के शवों को हिंदू संस्कार के अनुसार दाह संस्कार के लिए भारत लाया जा सके। हालांकि 18 फरवरी, 2021 को कंपनी के मालिक ने शोक संतप्त परिवार को सूचित किया था कि उन्होंने कब्रिस्तान में संजीव कुमार के शरीर को दफन कर दिया है। उन्होंने मृत्यु प्रमाण पत्र और दफनाने की एक प्रति भी परिवार को भेज दी जिसमें संजीव कुमार का धर्म गलत तरीके से मुस्लिम उल्लेखित किया गया। सीएम जयराम ने कहा कि परिवार के साथ-साथ राज्य सरकार ने विदेश मंत्रालय के साथ इस मामले में धार्मिक सिद्धांतों के खिलाफ शव दफनाने के बारे में जानकारी दी है और मंत्रालय से अनुरोध किया है कि संजीव कुमार के अवशेषों को वापस लाने के मामले में हस्तक्षेप करेंए ताकि हिंदू धर्म के अनुसार उनका दाह संस्कार किया जा सके।