- Advertisement -
बड़सर। सीएम जयराम ठाकुर( CM Jairam Thakur)ने आज नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ( Mukesh Agnihotri) के खिलाफ बड़ा हमला बोला है। इतना ही नहीं उनकी तुलना महाराष्ट्र के शिवसेना नेता संजय राउत से कर डाली। बड़सर में मीडिया से बातचीत के दौरान एक सवाल के जवाब में कहा कि मैं उनकी बातों को गंभीरता से नहीं लेता और ना ही पूरा प्रदेश लेता है। वो प्रदेश में हास्य का विषय बन गए हैं। उन्हें बोलने की आदत है। महाराष्ट्र में संजय राउत को भी बहुत बोलने की आदत है, वो भी बहुत बोलते है, जिसका खामियाजा भुगतना पड़ा और सरकार चली गई वो भी एक आदमी के कारण। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में भी इस आदमी के कारण पार्टी का भला नहीं होने वाला है। एक नहीं बहुत सारे लोगों ने कहा कि ये भी बयानबाजी करके अपने अंदर की भड़ास निकाल रहे है। हमारे खिलाफ बोलकर उनको बहुत शान महसूस होती है और लगता है कि मेरी खबर लगेगी तो लगती रहे हैं।
इससे पहले सीएम जयराम बीजेपी किसान मोर्चा अध्यक्ष एवं राज्य कामगार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष स्वर्गीय राकेश शर्मा बबली के पैतृक स्थान पर पहुंचे और उनके परिजनों से मिलकर शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी।
ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति व परिवारजनों को संबल प्रदान करें। pic.twitter.com/p2EwOsRpV0
— Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) July 5, 2022
सीएम जयराम ने कहा कि राकेश बबली पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ता थे। विद्यार्थी परिषद से लेकर उन्होंने एक लंबा सफर तय किया था। उनके योगदान को पार्टी सदैव याद रखेगी।राकेश वास्तव में भाजपा के सच्चे सिपाही थे, जिन्होंने जमीनी स्तर पर पार्टी को मजबूत करने के लिए दिन-रात काम किया।
- Advertisement -