-
Advertisement

CM जयराम ठाकुर ने दिल्ली में स्वर्णिम हिमाचल कला महोत्सव का किया शुभारंभ
Last Updated on December 4, 2021 by saroj patrwal
शिमला। हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने नई दिल्ली में स्वर्णिम हिमाचल कला महोत्सव का शुभारंभ किया। हिमाचल प्रदेश सरकार दिल्ली में चार से 9 दिसंबर तक होटल ललित में स्वर्णिम हिमाचल कला महोत्सव आयोजित (Swarnim Himachal Art Festival) कर रही है। यह आयोजन प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व की स्वर्ण जयंती के अवसर पर वर्षभर आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों का एक हिस्सा है।
यह भी पढ़ें: सीएम जयराम का बड़ा फैसला: अनुबंध पर आएंगे पीसमील वर्कर, कम होगी टी मेट बनने की अवधि
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश ने पिछले 50 वर्षों में विकास की शानदार यात्रा पूरी की है और हर क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है। स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश की उपलब्धियों की राष्ट्रीय स्तर पर सराहना की गई है। उन्होंने दिल्ली के निवासियों से हिमाचल के अद्वितीय प्राकृतिक सौंदर्य और शांत वातावरण का आनंद लेने के लिए हिमाचल पधारने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि कोविड प्रबंधन के प्रयासों के लिए राज्य की राष्ट्रीय स्तर पर सराहना की गई और कोविड टीकाकरण में भी प्रदेश ने बहुत ही उत्कृष्ट कार्य किया है। हिमाचल प्रदेश ने सभी पात्र लोगों को कोविड वैक्सीन की दोनों खुराक देने की लक्ष्य प्राप्ति में देशभर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page