- Advertisement -
शिमला। देश की प्रथम महिला पीएम इंदिरा गांधी की आज जयंती है। इस मौके पर हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) ने रिज पर उनकी प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इसके अलावा शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज व हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने भी उन्हें श्रद्धांजलि (Tribute) अर्पित की।
इस अवसर पर सीएम जयराम ने कहा कि इंदिरा गांधी (Indira Gandhi ) में मजबूत नेतृत्व की क्षमता थी। उन्होंने आतंकवाद को खत्म करने के लिए काम किया लेकिन वे आतंकवाद की भेंट चढ़ गई। उन्होंने कहा कि आज देश उनके योगदान को याद कर रहा है। इस दौरान सीएम ने रिज पर बन रही पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा के निर्माण कार्य का जायजा भी लिया। जयराम ठाकुर ने कहा कि 25 दिसंबर तक इस कार्य को पूरा करने का लक्ष्य है। पीएम अटल बिहारी का देश के लिए विशेष योगदान रहा है। ईमानदार व स्वच्छ छवि के लिए उन्हें हमेशा याद किया जाता है।
- Advertisement -