-
Advertisement
JCC Meeting: पेंशनरों के मेडिकल बिल को 25 करोड़, 130 करोड़ के मिलेंगे अतिरिक्त लाभ
शिमला। हिमाचल में विधानसभा चुनाव से पहले सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने पेंशनरों को अपने पाले में करने का भरसक प्रयास किया है। सीएम जयराम ठाकुर ने बुधवार को पेंशनरों की पहली बार संयुक्त सलाहकार समिति की बैठक (JCC Meeting) कई बड़े ऐलान कर दिए हैं। सीएम जयराम ठाकुर ने पेंशनरों के मेडिकल बिल भुगतान के लिए 25 करोड़ रुपए देने का ऐलान किया। मुख्य सचिव आरडी धीमान (Chief Secretary RD Dhiman) की अध्यक्षता में हो रही जेसीसी बैठक में पेंशनरों के करीब 117 प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। इस जेसीसी बैठक में पेंशनभोगियों को जो पेंशन भत्ता वर्तमान में 65 वर्ष, 70 वर्ष और 75 वर्ष के उपरांत दिया जाता है वह अब संशोधित पेंशन पर दिया जाएगा। इससे पेंशनभोगियों को वार्षिक 130 करोड़ रुपए का वित्तीय लाभ प्राप्त होगा। इसके अलावा सीएम जयराम ने 2016 से पहले के पेंशनभोगियों (Pensioners) की पेंशन/पारिवारिक पेंशन को 1 जनवरी, 2016 से नेशनल संशोधित वेतन मैट्रिक्स के 50 प्रतिशत और 30 प्रतिशत की दर पर संशोधित करने की घोषणा की। इस संबंध में वित्त विभाग शीघ्र ही आदेश जारी करेगा।
यह भी पढ़ें:सीएम जयराम का विपक्ष पर तंज: कांग्रेस नेताओं को गीत गाने का शौक, वे गीत गाते रहें
पेंशनभोगियों को शीघ्र जारी किए जाएंगे पहचान पत्र
उन्होंने घोषणा की कि पेंशनभोगियों को शीघ्र पहचान पत्र जारी करने और चिकित्सा प्रतिपूर्ति बिलों (Medical Reimbursement Bills) के भुगतान के लिए 25 करोड़ रुपए तत्काल जारी करने की घोषणा की। सीएम जयराम ने कहा कि राज्य में सरकार और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में 2,40,640 कर्मचारी और 1,90,000 पेंशनभोगी हैं और उनका पूरा भुगतान समय पर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पेंशनभोगियों की पेंशन, पारिवारिक पेंशन और अन्य सेवानिवृत्ति लाभों को प्रथम जनवरी, 2016 से संशोधित किया गया है। उन्होंने कहा कि न्यूनतम पेंशन और पारिवारिक पेंशन प्रथम जनवरी, 2016 से 3500 रुपए से बढ़ाकर 9000 रुपए प्रति माह की गई है। उन्होंने कहा कि ग्रेच्युटी की अधिकतम सीमा को वर्तमान 10 लाख रुपए से बढ़ाकर 20 लाख रुपए कर दिया गया है और आठ प्रतिशत और चार प्रतिशत की दर से अंतरिम राहत प्रथम जनवरी, 2016 और प्रथम जुलाई, 2018 से प्रदान की गई।
पेंशनभोगियों ने सीएम जयराम का जताया आभार
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि कर्मचारियों और पेंशनरों का महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) समय-समय पर बढ़ाया गया। उन्होंने कहा कि वेतनमान में संशोधन के बाद प्रथम जनवरी, 2016 से पेंशनभोगियों की महंगाई राहत को प्रथम जुलाई, 2021 से 17 प्रतिशत से बढ़ाकर 31 प्रतिशत कर दिया गया है। हिमाचल कर्मचारी एवं पेंशनभोगी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष घनश्याम शर्मा ने सीएम का स्वागत किया और राज्य के पेंशनभोगियों के विभिन्न मुद्दों पर विचार करने के लिए संयुक्त सलाहकार समिति की बैठक आयोजित करने के लिए उनका आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के बावजूद कर्मचारियों और पेंशनभोगियों की अदायगियां समय पर प्रदान की गई। उन्होंने कहा कि इसका श्रेय सीएम और उनके अधिकारियों के प्रभावी प्रबंधन को जाता है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group