-
Advertisement
हड़ेटा और कमयाणा हिल टॉप के इको-टूरिज़्म प्रोजेक्ट्स को जल्द पूरा करें: सुक्खू
शिमला। हमीरपुर जिले के नादौन विकासखंड की ग्राम पंचायत हड़ेटा तथा शिमला जिला के मशोबरा विकास खंड में कमयाणा हिल टॉप (Kamyana Hill Top) के लिए स्वीकृत 16.67 करोड़ रुपये की इको-टूरिज़्म परियोजनाओं (Eco-Tourism Projects) का काम जल्द शुरू करने के लिए को निर्देश दिए गए हैं। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग को यह निर्देश सीएम ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhu) ने शनिवार को दिए। सुक्खू ने कहा कि इन परियोजनाओं से स्थानीय युवाओं को स्वरोजगार स्थापित करने में मदद मिलेगी।
पर्यटकों के लिए होंगी ये सुविधाएं
सीएम ने कहा कि इन इको-टूरिज़्म परियोजनाओं के तहत नवीकरणीय ऊर्जा के माध्यम से विद्युतीकरण और वन्य जीव तथा वनस्पति जीव संरक्षण के लिए प्रयुक्त प्रौद्योगिकी को प्रोत्साहित करने पर विशेष ध्यान केन्द्रित किया जाएगा। इसी के साथ ग्राम पंचायत हड़ेटा में घास के मैदान, नाइट स्टे (Night Stay) के लिए ट्री-हाउस, पैदल रास्ते तथा प्राकृतिक पथ, कैफेटेरिया, बच्चों के लिए पार्क, सौर ऊर्जा संचालित रोशनी की सुविधा, औषधीय जड़ी-बूटियों के लिए आधारभूत ढांचा विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस परियोजना के तहत 1.2 हैक्टेयर क्षेत्र विकसित किया जाएगा और इसमें लगभग 60 स्वयं सहायता समूह (SHG) शामिल किए जाएंगे। राज्य की आर्थिकी को सुदृढ़ करने में पर्यटन क्षेत्र एक प्रमुख भूमिका निभा सकता है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पर्यटकों की आवश्यकताओं के अनुरूप पर्यटन संबंधी आधारभूत ढांचे के विस्तार तथा इको टूरिज़्म को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है।