-
Advertisement

सीएम सुक्खू ने लिया शोंगटोंग-कड़छम प्रोजेक्ट का जायजा- काम जल्द पूरा करने के निर्देश
CM Sukhu: सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू आज किन्नौर के दौरे पर हैं। सीएम सुक्खू सबसे पहले आर्मी हेलिपेड चोलिंग पहुंचे। यहां पर राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी और स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पारंपरिक वेशभूषा में ढोल-नगाड़ों के साथ उनका अभिनंदन किया। इसके बाद सीएम ने किन्नौर जिला में निर्माणाधीन 450 मेगावाट की शोंगटोंग-कड़छम बिजली परियोजना के निर्माण कार्य का जायजा लिया।
इंजीनियर्स व मजदूरों से सीधा संवाद भी किया
इस दौरान सीएम सुक्खू ने पावर कॉर्पोरेशन अधिकारियों को निर्धारित लक्ष्य के भीतर काम पूरा करने के निर्देश दिए। बैरेज साइट में सीएम ने इंजीनियर्स व मजदूरों से सीधा संवाद भी किया। सीएम सुक्खू ने कहा कि सरकार ने दिसंबर 2026 तक इस प्रोजेक्ट को बनाने का लक्ष्य रखा है। यह प्रोजेक्ट हिमाचल को आत्मनिर्भर बनाने में अहम भूमिका निभाएगा। यहां से 1000 करोड़ रुपए की बिजली पैदा होगी। सरकार ने अगले साल दिसंबर तक इस परियोजना से हर हाल में उत्पादन शुरू करने का टारगेट रखा है। परियोजना के निर्माण कार्य में देरी की वजह से सीएम सुक्खू खुद इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं। पहले भी दो बार सीएम सुक्खू खुद परियोजना स्थल पर पहुंचकर निर्माण कार्य का जायजा ले चुके हैं।
संजू चौधरी