-
Advertisement
सीएम ट्रांसफर के लिए नहीं बना हूं, जरूरत होने पर होगा प्रशासनिक फेरबदल
शिमला। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू का कहना है कि वो ट्रांसफर के लिए नहीं सीएम नहीं बने हैं। मीडिया से बातचीत के दौरान प्रशासनिक फेरबदल पर सीएम ने कहा कि वो इस काम के लिए सीएम नहीं बने हैं, जरूरत होने पर ही प्रशासनिक फेरबदल होंगे। कांग्रेस सत्ता नहीं व्यवस्था परिवर्तन के लिए सत्ता में आई है। सभी जिला के डीसी व एसपी के काम समझा दिए हैं। फिर भी कहीं अगर जरूरत होगी तो देखा जाएगा। सत्ता में आने पर पुराने अधिकारियों का ट्रांसफर करवाना सही रिवाज नहीं । विधानसभा के शीतकालीन सत्र के बारे में सीएम सुक्खू ने कहा कि सत्र 28 से 30 दिसंबर के बीच हो सकते है लेकिन इस दौरान टूरिस्ट सीजन होता है। अगर उस दौरान नहीं हो पाता तो 15 जनवरी के बाद सत्र होगा।
यह भी पढ़ें:सीएम सुक्खू का जयराम को जवाब, बिना बजट के कर दी घोषणाएं; खोल दिए दर्जनों संस्थान
दिल्ली जाने को लेकर सीएम ने कहा दिल्ली में हाई कमान से मंत्रिमंडल को लेकर चर्चा होगी । कांग्रेस के सभी विधायक, सीएम व पार्टी प्रदेशाध्यक्ष कल राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे। इसके बाद वे दो दिन दिल्ली में पार्टी हाईकमान से बात करेंगे और 18 दिसंबर को दिल्ली से शिमला लौटेंगे।