- Advertisement -
शिमला। हिमाचल प्रदेश में अब सड़क बनाने के लिए एक ठेकेदार को साल में दो से अधिक टेंडर नहीं मिलेंगे। साथ ही अब ग्लोबल टेंडर के जरिए बाहर के ठेकेदार भी हिमाचल में सड़क बनाने का टेंडर ले सकेंगे। यह बात पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने शिमला में मीडिया से बातचीत के दौरान कही।
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि हिमाचल में एक ठेकेदार कई ठेके ले लेता है, जिसकी वजह से काम लटक जाते हैं। जिसको देखते हुए विभाग ने यह निर्णय लिया है कि एक ठेकेदार को दो से अधिक ठेके नहीं दिए जाएंगे और जो ठेकेदार अच्छा काम करेगा, उसको ही सड़क बनाने का कार्य सौंपा जाएगा। इसके अलावा अब ग्लोबल टेंडर के जरिए सड़क बनाने का काम बाहरी राज्यों के ठेकेदार भी कर सकते हैं।
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि हिमाचल में 69 नेशनल हाईवे की बात करने वाली बीजेपी का झूठ सामने आ गया है। क्योंकि हिमाचल प्रदेश के लिए केंद्र ने 69 नहीं बल्कि नौ हाईवे दिए है। उनको भी अभी मंजूरी नहीं मिली है। विक्रमदित्य सिंह ने बताया की बजट में सड़कों के निर्माण व रख रखाव के लिए 1350 करोड़ का प्रावधान रखा गया है। जिसमें 1060 किलोमीटर नई सड़कें बनाई जाएगी।
- Advertisement -