-
Advertisement
डराने लगा कोरोना-एक ही दिन में चार हजार के पार हुए नए मामले
कोरोना (Corona) एक बार फिर भयावह रूप दिखाने लगा है। एक ही दिन में देशभर में 4435 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 23 हजार से ज्यादा एक्टिव केस दर्ज किए गए हैं। इस तरह देश में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या अब बढ़कर 23,091 हो गई है। कल यानी मंगलवार को एक्टिव केस 21,179 थे। स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) ने बताया कि देश में कोरोना के बीते 24 घंटे में 4,435 केस सामने आए हैं।
220.65 करोड़ से ज्यादा की खुराक दी जा चुकी
देशभर में अभी तक कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की 220.65 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी है। 102.74 करोड़ से ज्यादा लोगों को पहली डोज लग चुकी है। 95.19 करोड़ से ज्यादा दूसरी डोज लग चुकी है। इसी तरह 22.72 करोड़ से ज्यादा लोगों को प्रीकाशन डोज भी दी जा चुकी है। कुल मिलाकर स्थिति डारने वाली दिख रही है।