-
Advertisement
इस देश में मिस्टर , मिस या मिसेज नहीं, नाम के आगे लगेगा ये शब्द
जब भी आप किसी का नाम लेते हैं तो Mr,Miss Mrs का प्रयोग जरूर करते होंगे। लेकिन इंग्लैंड ( England) में अब इन शब्दों का प्रयोग नहीं किया जाएगा। इनसब की जगह वहां के लोग Mx टर्म का इस्तेमाल करेंगे। इंग्लैंड की मॉर्नमाउथ , क्राइस्ट चर्च और डिच की पूल काउंसिल ने फैसला लिया है कि अब वे मिस्टर, मिस या फिर मिसेज जैसे लिंग की पहचान करने वाले शब्दों का इस्तेमाल नहीं करेंगे। ये कदम जेंडर न्यूट्रिलिटी ( Gender neutrality) को लेकर उठाया गया है। हालांकि इस फैसले पर मतदान होना बाकी है। उसके बाद ही यह फैसला अमल में लगाया जाएगा।
यह भी पढ़ें: कैंसर पेशेंट के लिए रेस्टोरेंट कर्मियों ने किया कुछ ऐसा, सुनकर हर कोई कर रहा तारीफ
मेट्रो डॉट को यूके की खबर है कि काउंसिल का कहना है कि मिस्टर, मिस, चेयरमैन, मैडम जैसे शब्द गुजरे जमाने के हैं। जिनमें लिंगभेद स्पष्ट रूप से दिखाई देता है, ऐसे में कम कॉमन टर्म का इस्तेमाल करना चाहते हैं। आने वाली आबादी के नाम के सामने एक जैसी ही पहचान रखना चाहते हैं। ये नया नियम जल्द ही काउंसिल की मीटिंग में लागू किया जाएगा, इसके बाद बाकी आधिकारिक जगहों पर भी इसका प्रचलन शुरू किया जाएगा। ये प्रस्ताव स्वतंत्र काउंसिलर एलजे इवांस लेकर आई है। उनका मनना है कि हमें लिखित में किसी भी लिंग का उल्लेख करने से बचना चाहिए, क्योंकि अब जेंडर का मसला ‘जरूरी’ नहीं रह गया है। काउंसिल का यह भी कहना है कि ये बदलाव इसलिए भी जरूरी है कि क्योंकि पुरुष को लेकर एक अधिनायकवादी रवैया हमारे समाज में मौजूद है। जब हम Mx शब्द का इस्तेमाल करेंगे तो वह नजर नहीं आएगा। इतना ही नहीं काउंसिल की योजना है कि वो आगे मिस्टर या मैडम चेयरमैन की जगह ‘They’ और ‘Chair’ शब्द का इस्तेमाल करेंगे।