-
Advertisement
ये है देश का पहला केबल आधारित रेल ब्रिज,रेल मंत्री ने वीडियो से दिखाया अद्भुत नजारा
देश का पहला केबल आधारित रेल ब्रिज (Country’s First Cable-Based Rail Bridge) जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में बनकर तैयार हो गया है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnav) ने इसका ट्विटर पर वीडियो शेयर कर यह शानदार नजारा दिखाया है। पुल को 96 केबल से सपोर्ट मिल रहा है और ये सारी केबल अब फिक्स कर दी गई हैं। इस पुल की लंबाई 725 मीटर है और यह नदी के तल से करीब 331 मीटर ऊपर है। पुल इसलिए बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि इसके बन जाने से कश्मीर घाटी (Kashmir valley) को बाकी देश से जोड़ना बहुत आसान हो गया है।
In 11 months, India’s first cable stayed rail bridge is ready.
All 96 cables set! #AnjiKhadBridge
PS: Total length of cable strands 653 km🌁 pic.twitter.com/CctSXFxhfa— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) April 28, 2023
पुल को 11 महीने के रिकॉर्ड समय में तैयार किया गया
अंजी खड्ड ब्रिज (Anji Khad Bridge) उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक (Udhampur-Srinagar-Baramulla Rail Link) परियोजना के सबसे महत्वपूर्ण भागों में शुमार हैं। पुल को 11 महीने के रिकॉर्ड समय में तैयार किया गया है। यह एक तरफ सुरंग टी.2 कटड़ा छोर और दूसरी तरफ सुरंग टी.3 रियासी छोर को जोड़ता है। इसे चेनाब की सहायक नदी अंजी के ऊपर बनाया गया है। कुल 725 मीटर लंबे इस पुल में 473 मीटर का ब्रिज केबल के सहारे है। इसमें केवल एक ही पिल्लर है जिसकी कुल लंबाई 193 मीटर है। नदी के तल से इसके टावर तक की ऊंचाई 331 मीटर बन रही है जो आइफिल टावर (Eiffel Tower) 330 मीटर से अधिक है।
यह भी पढ़े:कांगड़ा एयरपोर्ट विस्तारः सरकार ने किया एक्सपर्ट एप्रेजल कमेटी का गठन