-
Advertisement
हिमाचल में यहां सुबह सवेरे लग गई आग, लाखों का हो गया नुकसान
हमीरपुर। हिमाचल के हमीरपुर जिला में सुबह सवेरे एक गोशाला (में आग लग गई। यह आग ग्राम पंचायत स्वाहल के तहत आने वाले स्वाहल गांव में सुबह के समय लगी। जिससे गोशाला में रखा पशुओं का चारा आग की भेंट चढ़ गया। यही नहीं गोशाला में रखी लाखों की इमारती लकड़ी भी जलकर राख हो गई। बताया जा रहा है कि आग गोशाला की ऊपरी मंजिल में लगी थी। ऊपरी मंजिल से धुआं उठता देख क्षेत्र के लोग एकत्रित हो गए आग बुझाने का प्रयत्न करने लगे। इसी बीच अग्निशमन विभाग को भी इसकी सूचना दी। गोशाला की ऊपरी मंजिल में घास व तुडी होने के चलते आग ने कुछ ही समय में रौद्र रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते ऊपरी मंजिल में रखी घास राख में तबदील हो गई। वहीं, इमारती लकड़ी भी आग की भेंट चढ़ी है। मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दमकल विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए दो लाख की संपत्ति राख होने से बचा ली।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: 3 मंजिला मकान में लगी आग, इमारती लकड़ी समेत चारा जलकर राख
यह पशुशाला प्रकाश चंद निवासी गांव स्वाहल डाकघर मोही तहसील वा जिला हमीरपुर की थी। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। भीषण आगजनी में दूसरी स्लेटपोश मंजिल, घास की गड्डियां, इमारती लकड़ी व तूड़ी जल गई। आगजनी में संबंधित परिवार को काफी नुकसान हुआ है। वही इस बारे में दमकल केंद्र हमीरपुर के प्रभारी लीडिंग फायरमैन देवेंद्र सिंह भाटिया का कहना है कि स्वाहल में एक परिवार की पशुशाला में अचानक आग लग गई थी। दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग को नियंत्रित किया तथा दो लाख की संपत्ति राख होने से बचाई है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group