-
Advertisement
15 से शुरू होगी CUET की परीक्षाएं, ये टिप्स करेंगे तैयारी में मदद
कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट परीक्षाओं ( CUET) का आयोजन 15 जुलाई 2022 से शुरू हो रहा है। ऐसे में जब परीक्षा (Exams) में कुछ ही दिन बाकी बचे हैं, तो छात्रों को जरूरत है सही दिशा में तैयारी करने की। सीयूईटी परीक्षा पहली बार आयोजित की जा रही है। सभी छात्र आशंकित है कि परीक्षा में किस स्तर के प्रश्न आएंगे। ऐसे में छात्रों के लिए परीक्षा से कुछ दिन पहले तैयारी के जरूरी टिप्स इस रपट में दिए जा रहे हैं। जिनका पालन कर के छात्र सही दिशा में तैयारी कर सकते हैं और परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन भी कर सकेंगे। परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र भी अब कभी भी जारी हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें:HPBOSE: 10 वीं व 12 वीं कक्षा के नियमित छात्रों की टर्म-1 की परीक्षाएं 15 सितंबर से , शेड्यूल यहां पर
सीयूईटी का आयोजन पहली बार किया जा रहा है। इस कारण छात्रों को इसके बीते वर्षों के प्रश्न आदि नहीं मिल पाएंगे। हालांकि, छात्रों की इस समस्या के समाधान के लिए राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने पहले ही सिलेबस की जानकारी दे दी है। कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (Common University Entrance Test) में भाग ले रहे छात्रों के लिए आखिरी समय में समय प्रबंधन करना बेहद जरूरी है। अपनी पढ़ाई को उसी अनुसार करना होगा। सभी विषयों/ सेक्शन को बराबर का महत्व देते हुए अपने परीक्षा की तैयारी को आगे बढ़ाना होगा। सभी सेक्शन के लिए एक समय और गोल तय करना जरूरी है।
छात्रों को सभी सेक्शन के रिवीजन (Revision) पर ध्यान देना होगा। अब कोई भी नया टॉपिक शुरू करने से बचें। जो पढ़ा है उसे रिवाइज करने में ज्यादा से ज्यादा समय बिताएं। ताकि परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन कर सकें। परीक्षा से पहले कुछ दिनों में छात्रों के लिए सबसे बेहतर विकल्प मॉक टेस्ट या प्रैक्टिस सेट लगाना ही हो सकता है। छात्र (Student) रिवीजन के साथ-साथ जितना अधिक हो सके मॉक टेस्ट को सॉल्व करने की कोशिश करें। याद रहे कि परीक्षा में पढ़ाई के साथ.साथ सवालों को सॉल्व करने का तरीका भी बहुत मायने रखता है। मॉक टेस्ट की मदद से आप अपनी तैयारियों को अधिक से अधिक बेहतर बना सकते हैं। एनटीए ने अपनी वेबसाइट पर भी सीयूईटी परीक्षा के मॉडल सेट को अपलोड कर रखा है। छात्र इसे डाउनलोड कर के परीक्षा के पैटर्न को अच्छे से समझ सकते हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…