-
Advertisement
साइकिल पर पहुंचे चिंतपूर्णी
ऊना। प्रदेश भर के मंदिरों के द्वार आज भक्तों के लिए खुल गए। चिंतपूर्णी मंदिर के कपाट खुलते ही डीसी ऊना संदीप कुमार ( DC Una Sandeep Kumar)अपने साथियों संग साइकिल पर ऊना से चिंतपूर्णी पहुंचे। करीब 60 किलोमीटर का साइकिल पर सफर तय करते हुए उन्होंने फिट इंडिया का संदेश भी दिया। डीसी ऊना ने श्रद्धालुओं और आम लोगों से कोरोना नियमों का पालन करने की अपील भी की है। आज प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां चिंतपूर्णी मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए है और मंदिर के कपाट खुलने के पहले ही दिन डीसी ऊना साइकिलिंग कर ऊना से चिंतपूर्णी पहुंचे, डीसी ऊना संदीप कुमार ने बताया की ऊना की फिट इंडिया मुहिम के तहत एक साइकिलिंग ग्रुप बनाया गया है जो लगातार एक डेढ़ साल से साइकिलिंग कर रहा है और आज माता चिंतपूर्णी का दरबार खुलने पर उनका पूरा ग्रुप साइकिलिंग कर के ऊना से चिन्तपूर्णी माता के दर्शन करने पहुंचा उन्होंने कहा कि माता श्री चिन्तपूर्णी के कपाट इतिहास में कभी बन्द नहीं हुए। ये कुछ अलग सा समय हमने पिछले पांच छ महीने देखा। डीसी ऊना ने लोगों से अपील की है कि कोविड -19 के जो दिशा निर्देश तय किये गए है। जनता उनकी अनुपालना करें व अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करें।