-
Advertisement
हिमाचल के जवान देश के लिए निभा रहे अपनी अहम जिम्मेदारी: राजनाथ सिंह
बैजनाथ। आज बीजेपी प्रत्याशी मुल्खराज प्रेमी (BJP candidate Mulkhraj Premi) के पक्ष में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने बैजनाथ में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) की ईमानदारी की जमकर तारीफ की। इस दौरान रक्षामंत्री ने कहा कि भले ही बीजेपी के पांच साल के कार्यकाल में सीएम जयराम ठाकुर प्रदेश के सारे काम पूर ना कर चुके हों, परंतु पूरे भारत में उन जैसा ईमानदार व्यक्ति कोई नहीं हो सकता।
यह भी पढ़ें- कांग्रेस के गढ़ में जीत तलाश रही BJP, चुनावी मैदान में उतारा ये बड़ा नेता
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश एक छोटा सा राज्य है मगर मैं आज फख्र से कह सकता हूं कि यहां के जवान अपनी अहम जिम्मेदारी निभा रहे हैं। यह देवभूमि है। उन्होंने कहा कि जब बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने की बात चली तो सभी यह कहने लगे कि यह सम्मान किसी बड़े राज्य को मिलना चाहिए। मगर पीएम नरेंद्र मोदी ने अमित शाह (Amit Shah) के साथ शीर्ष नेतृत्व में जेपी नड्डा को यह दायित्व सौंपकर हिमाचल प्रदेश का मान बढ़ाया। उन्होंने कहा कि वर्ष 2017 में भी इसी ग्राउंड में आया था।