-
Advertisement
दिल्ली से कांगड़ा घूमने आया था युवक, कूहल में पुलिया के नीचे फंसा मिला शव
कांगड़ा। हिमाचल में दिल्ली से घूमने आए पर्यटक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। पर्यटक (Tourist) की लाश खेतों को जाने वाली कूहल के ऊपर बनी पुलिया के नीचे से बरामद हुई है। लाश मिलने से हर कोई हैरान है। मामला कांगड़ा जिला के नगरोटा बगवां (Nagrota Bagwan) पुलिस थाना क्षेत्र के तहत एक गांव से सामने आया है। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव (Dead Body) को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह के समय जब गांव के किसान खेतों में काम करने के लिए पहुंचे तो उन्होंने देखा कि कूहल के ऊपर बनी पुलिया के नीचे कुछ फंसा हुआ है जिससे पानी का बहाव कम हो गया है।
यह भी पढ़ें: नशे में धुत ऑटो चालक ने खड़ी वैन को मारी टक्कर, एक की गई जान; एक घायल
इसके बाद किसानों ने एक बड़ा सा बांस लेकर उक्त व्यक्ति के शव को जब कचरा समझकर दूसरे तरफ धकेला तो पाया कि पुलिया के दूसरी तरफ तैरती हुई लाश बाहर आई। इसके बाद किसानों द्वारा इस बात की जानकारी पंचायत प्रधान को दी गई और प्रधान ने पुलिस को इस बारे में सूचित किया। वहीं, शव मिलने का पता चलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी गई है। मृतक युवक की पहचान सौरव पुत्र हरवंश लाल निवासी मंगोलपुरी दिल्ली (Delhi) के रूप में की गई है। उक्त युवक अपने परिवारजनों और दोस्तों के साथ यहां घूमने आया हुआ था। अब इस मामले को लेकर बड़ा सवाल ये खड़ा हो गया है कि आखिरकार उक्त युवक की जान कैसी गई और उसकी लाश कूहल तक कैसे पहुंची।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group