-
Advertisement
बड़ी चूक-खतरे में डाला डिप्टी सीएम Mukesh Agnihotri की जान को ! जिम्मेदार कौन ?
Deputy CM Mukesh Agnihotri : जवाली। जल शक्ति विभाग जवाली (Jal Shakti Department Jawali) द्वारा करोड़ों रुपए की लागत से नक्की में विश्राम गृह का निर्माण किया गया है जिसका उद्घाटन बुधवार शाम डिप्टी सीएम (Deputy CM) मुकेश अग्निहोत्री द्वारा किया गया। लेकिन इस विश्रामगृह को जाने के लिए कोई वाहन योग्य रास्ता नहीं है। एक तंग रास्ता है वहां से वाहन गुजरना मुश्किल है, पर मुकेश अग्निहोत्री की गाड़ियों का काफिला (Mukesh Agnihotri Convoy of Vehicles) साथ लगते सिद्धाथा नहर के ऊपर निर्मित स्लेब पुल के ऊपर से होकर गुजरता रहा। जो कि किसी बड़े जोखिम से कम नहीं था।
जाम में मुकेश अग्निहोत्री भी फंसे रहे
नहर के ऊपर डली स्लेब क्षतिग्रस्त होने के कारण जल शक्ति विभाग द्वारा वाहनों का गुजरना खुद ही वर्जित किया हुआ है, तथा चेतावनी बोर्ड भी लगा रखा है। लेकिन अब विभाग ने खुद ही डिप्टी सीएम के वाहनों के काफिले को यहां से होकर गुजारा। पुल तंग होने के कारण काफिले के वाहनों का जाम लग गया जिसमें डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री (Mukesh Agnihotri) भी फंस गए। स्थिति को भांपते हुए बाद में पुल से गुजरने वाली गाड़ियों को वापस भेज दिया गया। मगर सबसे सबसे बड़ा सवाल यह बनता है कि प्रशासन व विभाग किसी की जान को खतरे में कैसे डाल सकता है।
-रविन्द्र चौधरी