-
Advertisement
हिमाचल में स्कूल खोलने-परीक्षाएं करवाने पर मंथन-ये-ये रहे मौजूद
शिमला। हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ कोर ग्रुप की एक बैठक हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर (Govind Thakur) के साथ उनके कार्यालय में हुई। जिसमे आने वाले समय में स्कूलों को खोलने और परीक्षा करवाने पर चर्चा हुई। चूंकि,इस वक्त कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है,इसके चलते स्कूल खोलने (Opening School) पर संक्रमण (Corona Infection) बढ़ने का खतरा बराबर दिख रहा है।
यह भी पढ़ें: Himachal में यहां 5 केस आने पर सील होगा पूरा क्षेत्र, दुकानों के खुलने का समय और दिन भी तय
इन तमाम मसलों को लेकर महासंघ ने शिक्षा मंत्री के साथ चर्चा की। जिसमें हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) शिक्षक महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष पवन कुमार, संगठन मंत्री पवन मिश्रा, महामंत्री विनोद सूद, उपाध्यक्ष डॉ मामराज पुंडीर, सह संगठन मंत्री भीष्म मौजूद रहे। जाहिर है राज्य में कोविड-19 (Covid-19) की स्थिति की समीक्षा के लिए 19 अप्रैल को सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक ली थी, जिके बाद निर्णय लिया गया कि कोविड के बढ़ते मामलों के दृष्टिगत प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थान 1 मई तक बंद रहेंगे। इस दौरान स्कूलों (Schools), कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के अध्यापकों को भी अवकाश रहेगा।बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि फील्ड के क्रियाशील स्टाफ के स्थानांतरणों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group