-
Advertisement
हिमाचल: पिपलू मेले के समापन पर पहुंची राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी, ममता भारद्वाज ने बांधा समा
ऊना। जिला ऊना के कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के पीपलू में आयोजित तीन दिवसीय जिला स्तरीय पिपलू मेला (Piplu Fair) रविवार को धूमधाम के साथ संपन्न हुआ। मेले के अंतिम दिन कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर विशेष रूप से मौजूद रहे। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी (Rajya Sabha MP Indu Goswami) ने की। मेले के अंतिम दिन गायिका ममता भारद्वाज ने मोहक गीतों के तान छेड़ते हुए खूब समा बांधा। इससे पहले पीपलू मेले में पहुंचने पर जहा इंदु गोस्वामी का जोरदार स्वागत किया गया। वहीं, इंदु गोस्वामी ने भगवान् नरसिंह मंदिर में नतमस्तक होकर आशीर्वाद प्राप्त किया। मंत्री वीरेंद्र कंवर (Minister Virender Kanwar) ने पिपलू में 15.20 करोड़ रुपए की लागत से बनने जा रही धार चामुखा पेयजल योजना के सुधारीकरण परियोजना का शिलान्यास किया।
यह भी पढ़ें:
मेले के अंतिम दिन आयोजित कार्यक्रम के दौरान राज्य सभा सांसद इंदु गोस्वामी ने गर्भवती महिलाओं (Pregnant Women) की गोद भराई रस्म अदा की। वहीं 6 माह के नवजात बच्चों का अन्न प्राशन भी करवाया। मेले की तीसरी सांस्कृतिक संध्या में गायिका ममता भारद्वाज ने खूब समा बांधा और लोगो के साथ साथ विशेष अतिथियों को भी झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी ने कहा कि देव भूमि हिमाचल प्रदेश में मेलों का खास महत्व है। हमारी प्राचीन समृद्ध संस्कृति को आगे बढ़ाने में आज भी मेले अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि गत दो वर्षों तक वैश्विक महामारी कोविड-19 (Covid-19) से जूझने के पश्चात आज हम सबको पुनः अपने सामाजिक व धार्मिक आयोजनों में शामिल होने का अवसर मिला है, जिसका श्रेय देश के महान वैज्ञानिकों तथा शीर्ष नेतृत्व को जाता है, जिनकी कड़ी मेहनत की बदौलत देश ने रिकॉर्ड समय में स्वदेशी वैक्सीन विकसित की।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…