-
Advertisement
9 दिन में 130 डिलीवरी कर कुछ ऐसे मनाई खुशी, डॉक्टर्स का Dance Video हो रहा वायरल
डॉक्टर्स को भगवान का दर्जा दिया जाता है क्योंकि ये जीवनदाता होते हैं। कोरोना काल में तो डॉक्टर्स (Doctors) का काम और जिम्मेदारी काफी ज्यादा बढ़ गई थी। अब सब नॉर्मल हो रहा है तो इनकी लाइफ भी नॉर्मल होने लगी है। डॉक्टर्स काम के साथ कभी-कभी मस्ती के लिए टाइम भी निकाल लेते हैं। ऐसा ही एक वीडियो (Video) इन दिनों काफी वायरल हो रहा है। यह वीडियो लेडी डॉक्टर्स का है, जो नाइट शिफ्ट के दौरान मजेदार डांस करती नजर आ रही हैं। सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : एक्ट्रेस करीना कपूर ने दिया बेटे को जन्म , ट्विटर पर ट्रेंड होने लगा औरंगजेब
वीडियो में इन डॉक्टर्स ने इतना मजेदार डांस किया है, जिसे देखकर आपका भी मन खुश हो जाएगा। यह वीडियो मैंगलोर (Mangalore) का है, जहां 6 स्त्री रोग विशेषज्ञ (Gynaecologists) जस्टिन टिम्बरलेक के सेक्सी बैक गाने पर धमाकेदार डांस करती हुई नजर आ रही हैं। इस वीडियो को वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. नीलाश्मा सिंघल (Dr Neelashma Singhel) ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इन सभी ने 9 दिन में 130 डिलीवरी करके इस तरह से खुशी मनाई।
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें https://www.instagram.com/p/CLGMJSFjceU/?utm_source=ig_web_copy_link
यह भी पढ़ें :Aishwarya जैसी दिखती है ये पाकिस्तानी लड़की, आपको हैरान कर देंगी ये तस्वीरें
वीडियो में आप देख सकते हैं कि सभी डॉक्टर्स ने रंगीन स्क्रब पहने हुए हैं और उनके गले में स्टेथोस्कोप है। सभी एक गोला बनाकर डांस कर रही हैं और एक-एक करके कैमरे के आकर अपने डांस स्टेप्स दिखा रही हैं। डॉ. सिंघल बैंगनी रंग के स्क्रब पहने हुए डांस कर रही हैं। सभी डॉक्टर्स डांस करते हुए काफी खुश नजर आ रही हैं। इस वीडियो में डॉ. सिंघल सबसे सीनियर हैं, उनमें से दो उनके जूनियर हैं जबकि अन्य तीन इंटर्न हैं जिन्हें अस्पताल में उनके साथ रखा गया है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को अब तक 3 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है। सभी इनकी खूब तारीफ कर रहे हैं। डॉ. नीलाश्मा सिंघल सोशल मीडिया पर अपनी टीम के साथ फोटोज शेयर करती रहती हैं।