- Advertisement -
शिमला। जयराम सरकार (Jairam Goverment) के जाने की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। मंडी की मोदी रैली (Modi Rally) पूरी तरह से फ्लॉप रही है। उपचुनावों में मिली हार के बाद पीएम (PM) को यह दिखाने की कोशिश की गई कि लोग अब भी उनके साथ हैं। यह पलटवार प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष गंगू राम मुसाफिर (Gangu Ram Musafir), पूर्व विधायक एवं जिलाध्यक्ष अजय बाहुदर सिंह, करनेश जंग ने आज प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सुरेश कश्यप (Suresh Kashyap) पर किया है। उन्होंने कहा कि इस रैली में भीड़ जुटाने के लिए अधिकारियों पर भारी दबाव बनाया गया था। सरकारी तंत्र का खुल कर दुरपयोग किया गया। परिवहन निगम (Transport Corporation) हजारों बसें इस रैली के लिए लगाई गई थी, बाबजूद इसके बीजेपी (BJP) इसमें अपना निर्धारित आंकड़ा नहीं जुटा पाई। मंडी संसदीय सीट के साथ-साथ तीन विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस की शानदार जीत से साबित हो गया है कि प्रदेश में सत्ता परिवर्तन तय है। लोग भाजपा की नीतियों व निर्णयों व जुमलेबाजी से बहुत परेशान है। बीजेपी को अब अपनी चिंता करनी चाहिए, न कि कांग्रेस (Congress) की।
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि मंडी में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narender Modi) की रैली पूरी तरह फ्लॉप साबित हुई है। प्रदेश को उम्मीद थी कि वह प्रदेश की बदहाल वित्तिय स्थिति को उभारने में कोई मदद देंगे, पर ऐसा कुछ नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार का दावा करने वाली बीजेपी को इस रैली के आयोजन में करोड़ों खर्च करने के बाद भी पीएम ने कोई विशेष आर्थिक सहायता की घोषणा नहीं की। उन्होंने कहा कि जब पीएम अन्य राज्यों के दौरे पर जाते है तो उन्हें केंद्र की ओर से कोई न कोई बड़ी सौगात देकर आते है। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी जब जब हिमाचल (Himachal )के दौरे पर आए उन्होंने प्रदेश के लिए कोई भी आर्थिक मदद नहीं दी। इससे साफ है कि डबल इंजन की सरकार का दावा हवा हवाई है। कांग्रेस नेताओं ने सरकार से इस आयोजन पर हुए सरकारी खर्च को सार्वजनिक करने की मांग करते हुए कहा है कि पीएम ने जिन योजनाओं की आधारशिला या उद्घाटन किए हैंए वह सब पूर्व कांग्रेस सरकार की योजनाएं थी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार इंवेटसरमीट के नाम पर लोगों को गुमराह करने का प्रयास कर रही है।
- Advertisement -