-
Advertisement
नाहन मेडिकल कालेज को मिलीं 7.55 करोड़ की नई मशीनें, जाने कौन सी मिलेंगी सुविधाएं
नाहन। हिमाचल के सिरमौर जिला में डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में अब लोगों को सीटी स्कैन, लैपरोस्कोप, डिजिटल कलर एक्स-रे मशीन की सुविधाएं भी मिलेंगी। मेडिकल कालेज में यह मशीनें जल्द ही इंस्टाल कर दी जाएंगी। विधायक डॉ. राजीव बिंदल (MLA Dr. Rajiv Bindal) के अनुसार डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल नाहन (Dr. YS Parmar Medical College nahan) के लिए 7.55 करोड़ रुपये के मेडिकल एक्यूपमेंट (Medical Equipment) स्वीकृत किए गए हैं। उन्होंने कहा कि इन मेडिकल संयत्रों की स्थापना से जहां अस्प्ताल में स्वास्थ्य सेवाएं सुदृढ़ होंगी। वहीं, यहां आने वाले रोगियों को लाभ मिलेगा। डॉ. बिन्दल ने बताया कि मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के लिए 5.60 करोड़ रुपये की लागत से 126 स्लाईस हाई रेजूलिशन सीटी स्कैन मशीन, एक करोड़ की लागत से लैपरोस्कोप और 1.50 करोड़ रुपये की लागत से डिजिटल कलर एक्स-रे स्थापित करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई हैं।
यह भी पढ़ें: ऊना अस्पताल के OT में स्थापित की सीऑर्म मशीन, अब हाईटेक तकनीक से होंगे ऑपरेशन
उन्होंने बताया कि अस्पताल (Hospital) के कोविड वार्ड में 45 लाख रुपए की लागत से आक्सीजन पाइप लाइन बिछाई गई है। इसके साथ ही मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट की स्थापना भी की जा रही है। डॉ. बिंदल ने कहा कि पीएम नरेंद मोदी और सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) सरकार के नेतृत्व में नाहन मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं को लगातार सदृढ़ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नाहन मेडिकल कॉलेज एवं अस्पतपाल, क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने में शानदार कार्य कर रहा है और कोविड-19 में मेडिकल कॉलेज ने अपनी बेहतरीन सेवाएं प्रदान की हैं। डॉ. बिन्दल ने कहा कि नाहन स्थित डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं (Health services) को सुदढ़ करने का कार्य निरंतर आगे बढ़ रहा है। हमारा प्रयास है कि हमारे नाहन के मेडिकल कॉलेज में आने वाले प्रत्येक रोगी का बेहतर उपचार हो और उन्हें उच्च कोटि की मेडिकल सुविधाएं मिलें, ताकि उन्हें यहां-वहां न जाना पड़े।