-
Advertisement
Bindal का वार- किस नीति, नेता और नियत की बात कर रहे कुलदीप राठौर
सोलन। नगर निगम सोलन (Nagar Nigam Solan) चुनाव प्रभारी डॉ. राजीव बिंदल (Dr. Rajeev Bindal) ने कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर (Congress President Kuldeep Rathore) पर पलटवार करते हुए कहा कि वह कौन सी नीति, नेता और नियत की बात कर रहे हैं। आज कांग्रेस के नेताओं के जूतों में दाल बंट रही है। उन्होंने कहा कि उनके नेता पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) हैं, अमित शाह हैं और जयराम हैं, लेकिन कांग्रेस (Congress) का नेता कौन है, यह पता नहीं लग रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस 4 दिन पहले नगर निगम के चुनाव में उतरी है, लेकिन पिछले 8 साल में वह कांग्रेस सोलन शहर में कहां थी, वह इस बात का जवाब दे।
यह भी पढ़ें: नगर निगम चुनावः 62 ने लिए नामांकन वापस, अब 270 चुनावी रण
नगर निगम चुनाव को लेकर कांग्रेस (Congress) और बीजेपी (BJP) ने कमर कस ली है। वार्डों में जाकर प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज बीजेपी ने सोलन शहर में नगर निगम चुनाव के प्रभारी राजीव बिंदल के साथ प्रत्याशियों के लिए वोट (Vote) मांगे। इस मौके पर राजीव बिंदल ने कहा कि जिस तरह से चुनावी प्रचार आगे बढ़ा है, उस तरह से मतदाताओं का रुझान भी बीजेपी की तरफ बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि सोलन को बीजेपी ने नगर निगम दिया है। कांग्रेस ने हमेशा से ही शहर के लोगों के अधिकारों से खिलवाड़ किया है। हर बार कांग्रेस में सोलन के साथ छल किया है। उन्होंने कहा कि नगर निगम के चुनाव में बीजेपी जीत हासिल करेगी और इसके लिए वे प्रार्थना पत्र लेकर लोगों के बीच जा रहे हैं।