-
Advertisement
डॉ. राजेश बोले: जन जागरण अभियान से कुंभकर्णी नींद में सोई बीजेपी सरकार को जगाने का प्रयास
धर्मशाला। हिमाचल में महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर कांग्रेस ने जन जागरण अभियान (jan Jagran Abhiyan) चलाया हुआ है। कांग्रेस अपने इस अभियान के माध्यम से आम जनता के बीच जा रही है। कांग्रेस ने इस अभियान के माध्यम से बीजेपी सरकार (BJP Govt) को कुंभकर्णी नींद से जगाने का निर्णय लिया है। यह बात मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता डॉ राजेश शर्मा (Dr Rajesh Sharma) ने धर्मशाला में कही। उन्होंने कहा कि अभियान का आगाज कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कर चुके हैं और अब अभियान के तहत हर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस 8 से 10 किलोमीटर तक पैदल मार्च करेगी।
यह भी पढ़ें: उपचुनाव की तरह विधानसभा चुनाव में कांग्रेस करेगी जीत हासिलः डॉ. राजेश शर्मा
डॉ. राजेश ने कहा कि कांग्रेस पार्टी (Congress Party) इस विचारधारा को जन जागरण अभियान के तहत आम जनता तक पहुंचाएगी। डॉ. राजेश ने कहा कि बीजेपी ने हमेशा कांगड़ा व चंबा जिला की अनदेखी की है, जबकि कांग्रेस जब भी सत्ता में आई है, दोनों जिलों के हितों को ध्यान में रखा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी नेता बताएं कि धर्मशाला (Dharamhala) में दूसरी राजधानी, कांगड़ा एयरपोर्ट विस्तारीकरण, एनएच की जो घोषणाएं हुई थी और आईटी पार्क (IT Park) का क्या बना। बीजेपी सरकार को इस बारे आम जनता में स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार घोषणाएं तो कर देती है, लेकिन उन्हें धरातल पर नहीं उतारती। यह घोषणाएं फाइलों तक ही सिमट तक रह जाती हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page