-
Advertisement

दोस्ती और दरियादिली की मिसाल – मछलियों को प्यार से चारा खिला रही बतख, देखिए Video
हमने बच्चों को तो हमेशा सिखाया होगा कि शेयर ही केयरिंग है, लेकिन बड़े होते-होते सभी ये बात कहीं भूल सी जाते हैं। इंसानों का तो पता नहीं, लेकिन जानवर शायद ये बात अच्छे से समझते हैं। सोशल मीडिया (Social media) पर एक अनोखा वीडिया वायरल हो रहा है जो इस बात को सच करता है। इस वीडिया (Video) में एक बतख (Duck) मछलियों को चारा खिलाती हुई नजर आ रही है। बतख की इस दरियादिली को देखकर हर कोई उसका फैन हो गया। वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। इस पर लोग काफी कमेंट कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि इंसानों को भी इस बतख से कुछ सीखना चाहिए।
यह भी पढ़ें:सात साल की बच्ची अपनी सर्जरी के लिए जुटा रही पैसे, बेकरी में बेच रही नींबू पानी
Sharing is Caring.❤️ pic.twitter.com/p8ORVIGfHd
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) February 28, 2021
वीडियो में आप देख सकते है कि एक बतख अपनी चोंच के जरिए पानी में मौजूद मछलियों को चारा खिला रही है। एक अनाज की ट्रे से अनाज लेकर एक बतख तालाब में भूखी मछलियों को खिला रही है। लोग इसे मानवता और दोस्ती की मिसाल के रूप में सराह रहे हैं। जैसे ही बतख खाना डुबोती है और मछली उसकी चोंच से खाना ले लेती है।
यह भी पढ़ें:इस कहते हैं शुद्ध देसी जुगाड़, वीडियो देख आप भी कहेंगे क्या बात है
I think only humans have tendency ki sab kuch mera ho, if I go a little deep humans feel most in secure on this earth…
— anubhav jain (@The_AnubhavJain) February 28, 2021
आईएएस अफसर अवनीश शरण ने ये वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है। वन सेवा के अधिकारी प्रवीन पासवान ने भी इस वीडियो को शेयर किया और कैप्शन में लिखा – दोस्ती का एक बेहतरीन उदाहरण देखने को मिला। मछलियों को अच्छा दोस्त मिल गया है।
मित्र और मदद के लिए कोई जात या पात धर्म नही होता हैं कैसे भी हो हमेशा किसी के काम आना चाहिए।
जय श्री राधे कृष्णा।
— chhatrashal pathak (@ChhatrashalP) February 28, 2021