-
Advertisement
ब्रेकिंगः भूकंप से हिला हिमाचल, 5.7 रिक्टर स्केल पर हिली धरती
कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश में दोपहर 1 बजकर 33 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 5.4 बताई गई है, जिसका केंद्र जम्मू के गंडोह भालेसा में था। हिमाचल प्रदेश के अलावा दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, उत्तराखंड में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। कई स्थानों पर लोग घरों से बाहर निकल आए।
हिमाचल में कुल्लू, मंडी, किन्नौर, कांगड़ा, ऊना और हमीरपुर में 3 से चार सेकंड तक धरती डोलती रही। भूकंप से किसी तरह के जान-माल के नुकसान की अभी तक कोई खबर नहीं है। पड़ोसी पाकिस्तान और चीन में भी झटके महसूस किए गए।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group