-
Advertisement
WorkFromHome | Salary Cut | Employees |
कोरोना की वजह से लगे लॉकडाउन के बाद वर्क फ्रॉम होम कर रहे इंप्लॉई अब ऑफिस नहीं आना चाहते. 54 प्रतिशत नौकरीपेशा लोग अपने घर से ही काम करना चाहते हैं। द मैवेरिक्स इंडिया के सर्वे में बताया गया है कि 54 प्रतिशत लोगों में से कुछ ऐसे लोग भी हैं जो वर्क फ्रॉम होम करने के लिए अपनी सैलरी का दस फीसदी हिस्सा कटवाने को भी तैयार हैं। इसी सर्वे में बताया गया है कि 34 प्रतिशत लोगों ने कहा है कि वो अनिश्चित समय तक घर से काम करने के बदले अपनी सैलरी का 10 प्रतिशत हिस्सा कटवाने को तैयार हैं। ये सर्वे 720 लोगों पर किया गया था, इसी में सामने आया है कि वर्क फ्रॉम होम का सीधा असर आउटपुट पर पड़ता है। स्टडी में भाग लेने वाले 54 प्रतिशत लोगों ने इस बात को माना कि वर्क फ्रॉम होम से उनकी प्रोडक्टिविटी बढ़ी है। इनमें से कुछ लोगों का मानना है कि घर से काम करने से कोरोना से पहले और अब में करीब 25 फीसदी प्रोडक्टिविटी में इजाफा हुआ है।